खबरें आगरा की..........

डा. सुनील जैन अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
आगरा, 29 जून। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ. सुनील जैन को अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। 
प्रो. जैन का कार्यकाल अगले तीन वर्षों तक रहेगा। वे पूर्व में आगरा कालेज में प्राणी विज्ञान विभाग में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष और आगरा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। उनकी छवि ईमानदार व कुशल प्रशासक के रूप में जानी जाती है। डा जैन आगरा कालेज के प्रानुशासक भी रहे हैं। उन्हें अनेक अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिनमें वर्ष 1989 में केन्द्र सरकार से मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार शामिल है। उनके अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर 41 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्राणी विज्ञान में 22 शोधार्थियों ने उनके निर्देशन में पी.एच.डी. प्राप्त की है।
____________________
तीन जुलाई से खुलेगा ईदगाह-अर्जुननगर पुल!
आगरा, 29 जून। ईदगाह से अर्जुन नगर की तरफ जाने वाले पुल को जर्जर होने के कारण मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया था गया था। अब यह पुल जनता के लिए तीन जुलाई से खोला जा सकता है।
यह पुल 37 दिन से बंद है और मरम्मत कार्य चल रहा है। इसके चलते लोगों को रूई की मंडी फाटक की तरफ होते हुए दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चल कर आना पड़ रहा है।
बताया गया है कि आरओबी के मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिस हिस्से में वर्टिकल गार्डन लगा था वहां रैलिंग नहीं लगी है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पीके शरद का कहना है कि एक दो दिन में काम पूरा हो जाएगा, सोमवार से पुल वाहनों के लिए खोला जा सकता है।
_____________________________
नमाज के बाद दी बकरीद की मुबारकबाद
आगरा, 29 जून। शहर में बकरीद की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी।
ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। मुल्क में अमन चैन, खैरियत, बरकत की दुआ मांगी गई। शहर में सबसे पहले ईदगाह पर नमाज अदा की गई। यहां सर्वधर्म समाज के लोगों ने पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। जामा मस्जिद, अकबरी मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, ताजमहल मस्जिद, ईदगाह नगला मेवाती, नहर वाली मस्जिद, सिकंदरा, शम्सी कॉलोनी, सिकंदरा आदि पर लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की। 
बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं पर कुर्बानी को लेकर प्रशासन ने कड़ी नजर बनाए रखी। कुर्बानी के बाद इधर-उधर अवशेष न फेंके जाएं इसके लिए नगर निगम गाड़ियां सुबह से ही संचालित रहीं। कहीं कोई बवाल न इसके लिए मस्जिदों के आसपास पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा।
________________________________
आठ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया
आगरा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने बुधवार को आठ बच्चों को श्रममुक्त कराया। बालश्रम पर पाबंदी होने पर भी कई दुकानदार और मशीनरी वर्कशॉप संचालक इनसे काम ले रहे थे।
एएचटीयू थाना प्रभारी निरीक्षक इकबाल हैदर के नेतृत्व में बच्चों को श्रममुक्त कराया गया। इनसे काम ले रहे दुकानदारों, मेडिकल और मशीनरी वर्क संचालक पर कार्रवाई की गई। ये बच्चे ताजगंज, कलाल खेरिया, फतेहाबाद रोड क्षेत्र में प्रतिष्ठानों पर पुलिस को काम करते हुए मिले।
एएचटीयू थाना प्रभारी इकबाल हैदर ने बताया कि उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा जून माह में बाल श्रम उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आगरा में वह अभियान चल रहे हैं।
_______________________________
राजीव खंडेलवाल के काव्य-दर्शन पर छठवीं पुस्तक
आगरा। अंग्रेजी साहित्यकार राजीव खंडेलवाल के नवीनतम कविता संग्रह 'ड्वेलिंग विद डिनायल' को जाने-माने समीक्षकों, शिक्षाविदों की सराहना मिली है। समीक्षा और सराहना के इन 26 बड़े-छोटे आलेखों को गुरुग्राम के अर्थ विजन पब्लिकेशंस ने "क्विंटेसेंस ऑफ इमोशंस इन मैन एंड हिज सेल्फ, वॉल्यूम टू, क्रिटिक्स" के शीर्षक से 120 पृष्ठ की पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया है।
राजीव खंडेलवाल के काव्य सृजन और काव्य दर्शन पर प्रकाशित इस छठवीं पुस्तक का संपादन सीपी महिला महाविद्यालय जबलपुर की सेवानिवृत्त अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. शोभा दिवाकर ने किया है। खंडेलवाल इससे पूर्व डॉ. सोमपी रंचन, डॉ. भूपेंद्र परिहार, डॉ. वीवीबी रामाराव और डॉ. राम शर्मा की कविताओं पर आलोचनात्मक विश्लेषण लिख चुके हैं।
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments