स्वामी बोले- अमेरिका से खाली हाथ लौटेंगे मोदी!

लद्दाख की 4026 वर्ग किमी जमीन ले गया चीन, पर बाइडन ने नहीं किया कोई जिक्र
नई दिल्ली, 23 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि सरकार बेशक से मोदी की यात्रा की सफलता को लेकर ढिंढोरा पीट रही हो, लेकिन हकीकत ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला। बावजूद इसके कि मोदी उनके देश में हैं और लद्दाख की 4026 वर्ग किमी जमीन पर चीन अपना कब्जा जमा चुका है।
दैनिक जनसत्ता के डिजिटल संस्करण के अनुसार, स्वामी का कहना है कि अमेरिका की यात्रा की सफलता को लेकर सरकार कितना भी शोर मचाए पर हकीकत ये है कि मोदी खाली हाथ लौट रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने स्वामी को आड़े हाथ लेकर पूछा कि मोदी को क्या करना चाहिए। उनका सवाल था कि क्या मोदी अपनी जमीन वापस लेने के लिए चीन से दो-दो हाथ करें या फिर वो शी जिनपिंग के साथ टेबल पर बैठकर समाधान का कोई रास्ता निकालें।
भाजपा नेता ने कहा कि या तो झांसी की रानी या फिर रानी चेनम्मा की तरह से फाइट करो या फिर रानी पद्मिनी की तरह से खुदकुशी का रास्ता अपनाओ। लेकिन जिस शख्स ने आपकी जमीन पर कब्जा किया है उसके साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है। फिर भगवान भी युद्ध के मैदान में आपकी मदद के लिए आएंगे। लेकिन मोदी को देखकर लगता है कि वह पहले से ही सरेंडर के मोड में हैं।
गौरतलब है कि चीन ने वर्ष 2020 में लद्दाख में आक्रामकता का परिचय देकर हमला बोला था। इस लड़ाई में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी कई सैनिक हताहत हुए। बीजेपी नेता स्वामी तब से लगातार कहते आ रहे हैं कि चीन ने हमारी काफी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीएम मोदी को चाहिए कि वह सेना के हाथ खोलें।
दूसरी तरफ सरकार चीन को लेकर बीच की रणनीति अपना रही है। कभी आंखें दिखाती तो बात भी करती है। ये बात सुब्रमण्यम स्वामी को रास नहीं आ रही है। वह चीन की नीति को लेकर अक्सर सरकार पर हमलावर ही रहते हैं।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments