खबरें आगरा की.........
आगरा। विकास प्राधिकरण (एडीए) ने बुधवार को ताजगंज वार्ड में अवैध निर्माण पर सील लगा दी। यहां नक्शा पास कराए बिना निर्माण कार्य किया जा रहा था।
एडीए की टीम ताजगंज वार्ड में गुलमोहर एन्कलेव, शमशाबाद रोड पर पहुंची। यहां एडीए भूखण्ड संख्या-1 पर योगेश कुमार, हरीओम प्रकाश द्वारा करीब 100 मीटर जमीन पर 3 मंजिला बिल्डिंग बनाई जा रही थी। बिना मानचित्र स्वीकृति कराए निर्माण करने पर एडीए ने काम रुकवा दिया। साथ ही चारों तरफ से बिल्डिंग पर सील लगा दी। यह कार्रवाई यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-28क (1) के तहत की गई।
सीलिंग से पहले एडीए ने निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी किए थे। निर्माणकर्ताओं ने काम नहीं रोका तो धारा-28 (1) के तहत विकास कार्य रोकने का नोटिस देकर थाना ताजगंज पुलिस की मदद ली गई। निर्माणकर्ता मानचित्र में सबंध में कोई साक्ष्य और अभिलेख नहीं दे सके। इसके बाद शमन मानचित्र तथा भू-स्वामित्व सम्बन्धी प्रपत्र प्रस्तुत किये गए। शमन मानचित्र के परीक्षण के बाद लगाई गईं आपत्तियों का निराकरण न करने पर एडीए ने शमन आवेदन निरस्त कर दिया।
_________________________
ज्ञातव्य हो कि केन्द्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) द्वारा रेलवे के साथ एक एमओयू के तहत टेंडर नोटिस जारी किया है जिसमें
आगरा, 28 जून। यमुना ब्रिज मालगोदाम पर लोडिंग- अनलोडिंग कार्य रेलवे के श्रमिकों से कराए जाने की बाध्यता के खिलाफ नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मंडलीय रेलवे प्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि रेलवे श्रमिकों की दरें निजी श्रमिकों से अधिक होने से व्यापारियों को अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। इससे रेलवे द्वारा मंगाए जाने वाले माल की कीमतों में वृद्धि होगी। माल आयातकर्ता रेलवे से माल मंगाये जाने से बचेंगे।
डीआरएम ने माल आयातकर्ताओं का अहित न होने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, रेलवे प्रकोष्ठ चेयरमैन एस. एन. अग्रवाल थे।
__________________________
आगरा। स्थानीय प्रजातियों को प्रोत्साहित करने के लिये पालीवाल पार्क में अंकोल और ब्रज के कदम्ब के पौधों को लगाया गया। पौधारोपण करने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन, नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अशोक मित्तल एवं राहुल जैन शामिल थे। इस अवसर पर अधिवक्ता जैन ने वृक्षों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
________________________
Post a Comment
0 Comments