प्रेमी दंपत्ति ने वीडियो वायरल कर बताया जान का खतरा, पुलिस बोली- लड़की नाबालिग

आगरा, 27 जून। प्रेम विवाह करने वाले एक युवा दंपत्ति ने वीडियो वायरल करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि न तो पुलिस उनकी मदद कर रही है और न ग्राम प्रधान ही सुन रहा है। दूसरी ओर थाना प्रभारी का कहना है कि लड़की नाबालिग है।
बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई भदौरिया की रहने वाली एक युवती ने अपनी पसंद से बाह थाना क्षेत्र के फरैरा के रहने वाले से एक युवक से प्रेम विवाह किया था। दोनों एक ही जाति से संबंध रखते हैं। आज मंगलवार को दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दंपत्ति अपनी जान को खतरा बताते हुए गुहार लगा रहा है। दोनों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन उनके परिवारवाले इस शादी के खिलाफ हैं और दोनों की जान लेना चाहते हैं। 
वायरल वीडियो में युवती कहती हुई सुनाई दे रही है कि उसके घरवाले कहीं और उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन उसे फरैरा के रहने वाले युवक से प्रेम था। इसलिए दोनों ने शादी रचा ली है। युवती का भाई उसकी जान लेना चाहता है। युवती का आरोप है कि इलाकाई पुलिस को उसके परिवार वालों ने अपने पक्ष में ले लिया है। थाना पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। ग्राम प्रधान भी नहीं सुन रहा है।
इस बारे में बसई अरेला के थाना प्रभारी अभिषेक ने बताया कि दोनों अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं। लड़की नाबालिग है। उसकी मां ने लड़के खिलाफ अभियोजन दर्ज कराया है। अगर युगल अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो संबंधित पुलिस से जाकर शिकायत कर सकते हैं।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments