खबरें आगरा की..........
आगरा, 25 जून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रविवार को जिले में हुई जनसभा में काले कपड़े पहनकर पहुंचे लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। जो लोग प्रवेश चाहते थे उनको कपड़े उतारकर ग्राउंड में प्रवेश दिया गया।
मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत यह जनसभा आयोजित की गई थी। जनसभा में काले कपड़े पहनकर आए लोगों को सुरक्षाकर्मियों एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही रोक लिया। उन्होंने कहा कि अंदर जाना है तो काले कपड़े उतारने के बाद प्रवेश मिलेगा। अपने नेता को सुनने पहुंचे लोग मजबूरी में कपड़े उतारकर अंदर गए। उनके कपड़े बाहर गेट पर ही उतरवा लिए गए।
_______________________
आगरा। जीवन का वास्तविक लक्ष्य जन्म मरण से मुक्ति है। यदि मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करना चाहते हैं तो जीवन में तीन उपायों का सदैव पालन करें। पहला प्रभु नाम का स्मरण, दूसरों का सम्मान करना और तीसरा है अपनी स्वयं की आत्मा का उत्थान करना। समाज के लोगों को जीवन की दिशा और दशा देने का ये प्रवचन दिया साध्वी श्री पूजाज्योति ने। जैन साध्वी चातुर्मास प्रवास पर यहां आई हुयी हैं।
पारस पर्ल्स सोसायटी, खतैना रोड, लोहामंडी पर इन दिनों जैन साध्वियों का प्रवास एवं प्रवचन चल रहे हैं। उनके साथ साध्वी पूनम, साध्वी कर्तिका भी प्रवास कर रही हैं। इस अवसर पर पारस दास जैन, मुकेश जैन, सुनीत जैन, राज किशोर गर्ग, रॉबिन जैन, प्रेम, योगेश आदि ने उपस्थित रहे।
_____________________
आगरा। गुरुद्वारा गुरु का ताल में रविवार को पंजाबी समाज सिख समाज व खत्री समाज की बैठक संत बाबा प्रीतम सिंह के अध्यक्षता में हुई, जिसमें एकता आपसी प्यार, एक-दूसरे के किस तरह से हम काम आ सके, कैसे जरूरतमंद लोगों की मदद तक हमारे हाथ पहुंच सके और कैसे हम एक प्लेटफार्म पर आकर अपनी बात रख सकें, इन पहलुओं पर मनन किया गया।
बैठक में पूरन डावर ने कहा कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक हमारी मदद के हाथ कैसे पहुंचे इस पर विचार करें। बैठक को महेंद्र पाल सिंह, रेणुका डंग, चरणजीत थापर, अशोक अरोड़ा, सुनील मनचंदा, नवीन अरोरा, चंद्रमोहन सचदेवा, नरेंद्र तनेजा, संदीप अरोरा, मोहित कत्याल, विशाल अरोरा, ओम सेठ, चौधरी मंजीत सिंह, कुसुम महाजन, सुनीता मेहता, सुनंदा अरोड़ा, नरेंद्र मथारू ने भी विचार रखे। संचालन संयोजक बंटी ग्रोवर ने किया।
________________________
संकल्प और क्रीड़ा भारती की योग पर विचार गोष्ठी
आगरा, 25 जून। संकल्प सेवा संस्था और क्रीड़ा भारती ने सयुंक्त रूप से "आधुनिक जीवनशैली में योग एवं स्वास्थ्य" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता भवेंद्र शर्मा, राजेश कुलश्रेष्ठ, डॉ. अशोक शिरोमणि, डॉ.डी.वी.शर्मा रहे। अध्यक्षता सतीश शर्मा ने की। आचार्यकुलम स्कूल योगपीठ हरिद्वार की 7वीं कक्षा की छात्रा यति यशवी ने योग की 108 मुद्राओं का प्रदर्शन किया। संचालन अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिन शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्रजेश अग्रवाल, अविनाश गोस्वामी, आशीष लवानियां, मनीश शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक कुशवाह, अरुण अग्रवाल, उमेश शर्मा, अजय चाहर, सलमान अब्बास, आशीष कुमार, संजीव दोहरे, अवनीश शाह, प्रियंका शाह, पंकज पंजवानी मौजूद रहे।
_____________________________
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ीं
आगरा, 25 जून। जिले के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ा दी गई हैं। इस बारे में शासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाया गया है। पहले 20 मई से 15 जून तक के लिए ही गर्मियों की छुट्टियां स्कूलों में की गई थीं लेकिन बाद में 15 जून से इन छुट्टियों को 25 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था। आज फिर आदेश आने के बाद गर्मियों की छुट्टियां दो जुलाई तक के लिए कर दी गई हैं।
हालांकि यह आदेश केवल उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए ही था लेकिन कहा जा रहा है कि अब निजी स्कूलों ने भी एक सप्ताह के लिए छुट्टियां बढ़ा दी हैं। कई मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में भी 25 जून तक की ही स्कूलों की छुट्टियां थी। कल सोमवार से बच्चों को स्कूल जाना था। सूत्रों का दावा है कि अब निजी स्कूलों द्वारा भी छुट्टियां दो जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है। तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा होने के कारण अब स्कूल चार जुलाई से ही खुलेंगे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments