खबरें आगरा की.…....
आगरा, 05 जून। खंदारी के निकट स्थित मऊ वन ब्लॉक में प्रस्तावित नगर वन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर वन में नक्षत्र वाटिका की स्थापना की गई, जिसमें 27 नक्षत्रों से सम्बन्धित पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान साथ ही औषधीय वाटिका की स्थापना की गयी, जिसमें औषधीय गुण वाले पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, पुलिस आयुक्त प्रीतिदर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनीकण्डन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आगरा जोन इन्दु शर्मा, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार, उप वन संरक्षक, राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी प्रोजेक्ट आरूषि मिश्रा, पार्षद देवनगर वार्ड निशांत सिंह, पार्षद वार्ड 36 अमित दिवाकर व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतु उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई गई। डा मनिन्दर कौर की तरफ से घरेलू अपशिष्ट से कम्पोस्ट बनाने की विधि का प्रदर्शन किया गया।
____________________________
आगरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय बैंकर्स क्लब द्वारा 101वें औषधीय पौधे का रोपण ग्रैंड होटल के उद्यान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को चंद्रशेखर शर्मा, चंद्रिका जोशी, अरुण डंग ने संबोधित किया। डॉ मिलन अशोक अश्रु, पूजा तोमर ,इंदल सिंह, रमेश ,असीम, दुर्गविजय सिंह दीप, गायत्री, दयाल प्यारी उपस्थित रहीं। संचालन सुशील सरित ने किया।
____________________________
आगरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यू मार्केट जीवनी मंडी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा न्यू मार्केट, जीवनी मंडी स्थित पार्क में 51 पौधे रोपित किये गए। मुख्य अतिथि नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एवं कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल और विशिष्ट अतिथि वसीम अहमद थे। देवेंद्र चौहान, शक्ति सिंह भदौरिया, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, नितिन अग्रवाल, विजित गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय जैन, श्वेतांक पांडे, मुकेश गुप्ता, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
_____________________________
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल छह जून को आगरा में
आगरा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल छह जून को यह आ रहे हैं।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, वे राजकीय हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.20 बजे जेपी होटल के हेलीपैड पर उतरेंगे। उसके बाद खंदारी आरबीएस ऑडिटोरियम में व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसके बाद वे दोपहर 3.55 बजे पर सर्किट हाउस में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वे विकासशील और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे और सायं 4.30 पर लखनऊ वापस रवाना हो जाएंगे।
____________________________
आगरा। आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें और ये काटा वो काटा सदाएं बल्केश्वर के पार्वती घाट पर गूंजती रहीं। मौका था यमुना महाआरती आयोजन समिति द्वारा आयोजित पतंग महोत्सव का।
संस्थापिका नीतू शर्मा ने कहा कि हर माह पूर्णिमा पर यमुना मैया की महाआरती होती है इस बार श्रद्धालुओं के लिए पतंग महोत्सव का आयोजन भी किया गया है और रात्रि में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। अध्यक्ष हर्षदत्त शर्मा ने कहा कि पार्वती घाट पर सैकड़ो शहरवासियों ने पतंग उड़ा कर अपने बचपन की यादों को ताजा कर की और महाआरती के बाद खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आनंद लिया।
बच्चों के साथ महिलाओं ने भी खूब जोर आजमाइश की। महिलाओं ने उम्र को भूल कर खूब पेच लड़ाए। सांय सात बजे यमुना मैया की आरती की इस अवसर पर मनोज पांडेय, अमित सिंघल, धीरू गोयल, मनीष अग्रवाल, कशिश नेनानी, नेहा गुप्ता, राखी अग्रवाल, सारिका गर्ग, भावना, स्वेता, बबिता आदि मौजूद रही।
संस्थापिका नीतू शर्मा ने कहा कि हर माह पूर्णिमा पर यमुना मैया की महाआरती होती है इस बार श्रद्धालुओं के लिए पतंग महोत्सव का आयोजन भी किया गया है और रात्रि में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। अध्यक्ष हर्षदत्त शर्मा ने कहा कि पार्वती घाट पर सैकड़ो शहरवासियों ने पतंग उड़ा कर अपने बचपन की यादों को ताजा कर की और महाआरती के बाद खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आनंद लिया।
बच्चों के साथ महिलाओं ने भी खूब जोर आजमाइश की। महिलाओं ने उम्र को भूल कर खूब पेच लड़ाए। सांय सात बजे यमुना मैया की आरती की इस अवसर पर मनोज पांडेय, अमित सिंघल, धीरू गोयल, मनीष अग्रवाल, कशिश नेनानी, नेहा गुप्ता, राखी अग्रवाल, सारिका गर्ग, भावना, स्वेता, बबिता आदि मौजूद रही।
___________________________
Post a Comment
0 Comments