खबरें आगरा की...........

यूथ फेस्टिवल एवं टैलेंट हंट का फिनाले एक और दो को
आगरा, 30 जून। विकास प्राधिकरण के वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा 45 दिवसीय यूथ फेस्टिवल एवं टैलेंट हंट का फिनाले एक और दो जुलाई को शाम सात बजे आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर किया जा रहा है। इसमें फैशन शो के जलवे के साथ भारत की लुप्त होती बुनकर कला से शनिवार को आगरा के सेल्फी प्वाइंट पर लोगों का परिचय होगा।
युवा पीढ़ी केरल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी क्षेत्रों के हैंडमेड परिधानों की विशेषता के साथ भारतीय कला और संस्कृति को जान पाएंगे। कार्यक्रम में भारतीय आर्टिशियन को समर्थन देने के लिए देशभर से 200 फैशन डिजाइनर हस्तनिर्मित कपड़ों से बने परिधानों का प्रदर्शन भी करेंगे।
वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के अंकुश अनामी ने बताया कि एक जुलाई को फैशन शो भारत की लुप्त होती विधा और हाथ से बने परिधानों की प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  प्रतियोगिताओं के विजेताओं का चयन कर लिया गया है। जिन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार दो जुलाई को कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम में मिस्टर, मिस और मिसेज आगरा की ताजपोशी भी विभिन्न सेलिब्रिटी एवं मिस यूनिवर्स नेहल चूड़ासमा करेंगी। ग्रैंड फिनाले में फैशन डिजाइनर रीना ढाका, अतरंगी टीवी की वाइस प्रेसिडेंट व बालाजी टेलिफिल्म्स की पूर्व क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बासु, आज तक के एडिटर अमित त्यागी, पिक्चर एंड क्राफ्ट की सीईओ पारुल चावला, बिग बॉस फेम फैशन डिजाइनर सब्यसाची, बॉलीवुड एक्ट्रेस शांतिप्रिया भी प्रतिभाओं को सम्मानित करने पहुंचेगी। 
_____________________________
आईपीएल खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने कैलाश मंदिर में की पूजा-अर्चना
आगरा, 30 जून। आईपीएल में गुजरात जायंट्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने शुक्रवार को सिकंदरा स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने कैलाश महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
इसके बाद मीडिया से बातचीत में राहुल तेवतिया ने कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट में बहुत सुधार किया है, क्रिकेट चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी-20, तीनों ही फॉर्मेट की अलग-अलग अहमियत है, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता। युवाओं के पास क्रिकेट में करियर बनाने और सफलता पाने के बहुत मौके हैं। मेहनत के दम पर वह सफलता पा भी रहे हैं।
तेवतिया ने गढ़ी भदौरिया स्थित बैजंती देवी प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन भी किया। यहां विभिन्न खेल और सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया।
_____________________________
एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने पर हुई चर्चा 
आगरा। हवाई अड्डा सलाहकार समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में वर्तमान एयरपोर्ट की समस्या और यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ नए सिविल टर्मिनल के निर्माण एवं यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट के पास बनने वाले विजिटर शेड की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने की। बैठक में विधायक डॉ जीएस धर्मेश के साथ ही हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्यों के अतिरिक्त भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, इंडिगो एयरलाइन्स, वायुसेना और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भाग लिया। इंडिगो एयरलाइन्स से अन्य शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए प्रयास करने के लिए कहा गया। 
_____________________________
कुएं में फंसा था सांप, वाइल्ड लाइफ टीम ने बचाया
आगरा। वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने कुएं में फंसे एक रैट स्नेक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। सांप को दो सदस्यीय टीम ने बचाया, और उसे कुछ देर चिकित्सकीय निगरानी में रखने के बाद वापस उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया। 
मेहताब बाग में तीन फुट लंबा रैट स्नेक देखा गया। यह घटना तब सामने आई जब महताब बाग में मौजूद स्टाफ ने एक खुले कुएं के अंदर फंसे हुए सांप को देखा और वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचित किया।
टीम ने एक ट्रांसपोर्ट कंटेनर को नीचे उतारकर सांप को कुएं से बचाया। 
_____________________________
डीईआई में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन 
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत विगत 16 जून से शुरू हुए ग्रीष्मकालीन शिविर का आज शुक्रवार को समापन हो गया। 
शिविर के तहत विभिन्न स्थलों पर श्रमदान कराया गया। इसमें 500 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इन सभी छात्रों को चार समूहों में विभाजित किया और उन छात्रों ने चार स्थानों पर श्रमदान किया आर. ई. आई. इंटरमीडिएट कॉलेज, सीनियर बॉयज़ हॉस्टल, खसरा 359 एवं बैकुंठधाम पोइया घाट पर विशेष रूप से श्रमदान कराया गया।प्रोफेसर अक्षय कुमार सत्संगी, क्षेत्रीय समन्वयक, उन्नत भारत अभियान ने आभार जताया।
___________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments