अजब: ट्रक में एम्बुलेंस और एम्बुलेंस में दो कुंतल गांजा!
आगरा, 30 जून। पुलिस ने एंबुलेंस से दो कुंतल गांजा बरामद किया है। "पुष्पा" फिल्म देखने के बाद शातिर ने तस्करी का नया तरीका खोजा, जिस एंबुलेंस में गांजा था, उसमें अंदर बॉक्स बनवाए थे। माल उड़ीसा से खरीदा था। एंबुलेंस गाड़ी जब रास्ते में खराब हो गई तो उसे रिकवरी वैन (ट्रक) में लोड कर ला रहा था।
थाना हरीपर्वत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक में लोड एक एम्बुलेंस फिरोजाबाद की ओर से मथुरा जा रही है, जिसमें संदिग्ध सामग्री हो सकती है। इसके बाद पुलिस ने आईएसबीटी के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। भगवान टॉकीज की तरफ से 1 ट्रक आता दिखा, जिसमें एक एम्बुलेंस कार लोड थी। पुलिस ने ट्रक को रोक लिया और लोड एम्बुलेंस के बारे में जानकारी ली। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि यह एम्बुलेंस खराब है। वह इसे भाड़े पर ट्रांसपोर्ट नगर आगरा तक छोड़ने के लिए लाया है। एंबुलेंस का ड्राइवर ट्रक में ही बैठा है। ट्रक चालक ने बताया कि एम्बुलेंस में अंदर क्या सामान है, उसे जानकारी नहीं है। पुलिस जब ड्राइवर साइड में पूछताछ के बाद कंडक्टर साइड में एंबुलेंस चालक की तरफ आई तो एंबुलेंस चालक कूदकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एम्बुलेंस को चेक करने में दो कुंतल गांजा निकला। कार से पांच विभिन्न राज्यों की नम्बर प्लेट भी बरामद हुईं हैं।
आरोपी तस्कर चन्द्रवीर ग्राम रजाबल थाना गोंडा अलीगढ का रहने वाला है। उसने कहा कि वह को एम्बुलेंस में उड़ीसा से गांजा लेकर मथुरा जा रहा था। रास्ते में सागर (मध्य प्रदेश) में उसकी एम्बुलेंस खराब हो गई। इसके बाद उसने ट्रक (रिकवरी वैन) को आगरा तक के लिए भाड़े पर लिया था। एम्बुलेंस को ट्रांसपोर्ट नगर में सही कराने के बाद वह मथुरा के लिए जाता लेकिन उसे यहां पकड़ लिया गया। उसने बताया कि इस गांजे को राह चलते लोगों एवं नशा करने वाले व्यक्तियों को बिक्री करता है। वह जिस राज्य में प्रवेश करता है, उसी राज्य की फर्जी नंबर प्लेट लगा लेता था।
______________________
Post a Comment
0 Comments