खबरें आगरा की.......

नई सीएनजी कार "टाटा अल्ट्रोज" की लॉचिंग
आगरा। अशोक ऑटो सेल्स के संजय प्लेस स्थित शोरूम पर शुक्रवार को नई सीएनजी कार "टाटा अल्ट्रोज" की लॉचिंग की गई। अशोक कॉस्मास मॉल में मेयर हेमलता दिवाकर और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काट कर कार का अनावरण किया।
कम्पनी की निदेशक डा. रंजना बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी को पौधों का वितरण किया। मेयर हेमलता दिवाकर और विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने टाटा मोटर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि कंपनी ने प्रदूषण रहित वाहन बाजार में उतार कर पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। इस अवसर पर इंडस, पीएनबी, एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी, श्रीराम, यश बैंक, एचडीबी आदि फाइनेन्स कंपनी के प्रतिनिधि एवं ग्राहक उपस्थित रहे।
____________________________
ब्रह्माकुमारीज ने निकाली शांति के लिए पदयात्रा
आगरा। खेल मंत्रालय और ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को "शांति के लिए पद यात्रा" का आयोजन किया गया। ईदगाह प्रभु मिलन केंद्र से प्रातः शांति पद यात्रा प्रतापपुरा अवंती बाई चौराहा, रानी लक्ष्मी बाई, टैंक चौराहा होकर अटल चौक होती हुई आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची।
यात्रा में बड़ी संख्या में युवा भाई बहनों के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। केंद्र प्रभारी अश्विना बहन ने कहा कि भारत आज विश्व में सर्वाधिक युवा ऊर्जा संपन्न देश है, युवाओं के दृढ़ संकल्प और विश्वास से सारी विपन्नता दूर हो सकती है। अमर भाई ने कहा कि जब जब विश्व में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए, तब तब उसके सूत्रधार युवा ही थे, युवा अगर ठान ले तो सब कुछ संभव है। 
_______________________
मथुरा में अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट सौंपी
आगरा। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव मथुरा में मेयर प्रत्याशी विवाद और पार्षद पदों पर टिकट बॅटवारे में हुई अनियमितताओं आदि के संबंध में बनाई गई जांच समिति ने आज अपनी  रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजलाल खावड़ी  को सौंप दी।
ज्ञात हो कि विगत 26 मई को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मथुरा जनपद में हुई अनियमितताओं के लिए एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी पूर्व मंत्री,  प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा शामिल थे। समिति ने समय-समय पर दो बार  जनपद मथुरा एवं दिल्ली एवं लखनऊ आदि में  लगभग 500 से अधिक प्रभावित लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से वार्ता की और उसके बाद जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी।
_________________________
आर बी एस फाइनल में, प्रणव मैन ऑफ द मैच
आगरा। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में चल रही विविधा इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट लीग का सेमीफाइनल मैच गायत्री क्रिकेट अकादमी और आर बी एस क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया, जिसमें आर बी एस ने 93 रनों से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर आर बी एस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 186 रनों का लक्ष्य रखा। प्रणव भारद्वाज ने 56 रनों की पारी खेली। क्रिश कश्यप ने 28 रन, कृष्णांश अग्रवाल 24, आलोक शर्मा 20, गौरव दिवाकर 16,ध्रुव बघेल 15 इन बनाए। गायत्री क्रिकेट अकादमी के आदित्य सिंह ने 2 विकेट लिए, सिमरन, आदित्य पाल सिंह, भारती सिंह, रौनक व आकाश चौहान ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गायत्री क्रिकेट अकादमी की टीम 21.4 ओवर में 93 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। रौनक ने 37 रन बनाए, आकाश चौहान ने 16 रन बनाये। आर बी एस के प्रणव भारद्वाज ने 3 विकेट लिए, क्रिश कश्यप और गौरव दिवाकर ने 2-2 विकेट लिए। ध्रुव बघेल ने 1 विकेट लिया। मैच के दौरान विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, बलदेव भटनागर, सचिव मधूसुदन  मिश्रा कोच राहुल प्रजापति, अतुल सोलंकी, गोविंद बघेल आदि मौजूद रहे। फाइनल मैच सोमवार को मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में स्थित विविधा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।
________________________
18 जून को सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन
आगरा। परशुराम विप्र जागृति मंच द्वारा 18 जून को सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन राजेश्वर मंदिर के समीप शिव वाटिका राजपुर चुंगी पर किया जा रहा है।
अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि सम्मेलन में  राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 250 से ज्यादा ब्राह्मण युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार शर्मा रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट आजीवन जज लोक अदालत चेयरमैन एटा रिटायर्ड जिला जज रहेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता के सी शर्मा द्वारा की जाएगी। परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए संगठन की ओर से ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों की एक समिति बनाई गई है।
________________________
जूनियर यूपी स्टेट टेबिल टेनिस शुरू
आगरा, 16 जून। जूनियर यूपी स्टेट टेबिल टेनिस चैंपियनशिप शुक्रवार को एकलव्य स्टेडियम में शुरू हो गई। पहले दिन खेले गये मुकाबलों में जूनियर गर्ल्स अंडर-17 प्रीक्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद की सुहानी महाजन ने वाराणसी की सौम्या सिंह को 11-3, 11-4, 11-6 से पराजित किया। गाजियाबाद की ही तृष्णा मलानी ने गौतमबुद्ध नगर की सराह ढींगरा को 12-10, 11-9, 12-10 से हराया। गाजियाबाद की मीता दीक्षित ने आगरा की वान्या बंसल को 11-5, 11-8, 11-6 से, गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी ने गौतमबुद्ध नगर की तृशा को 11-8, 11-5, 11-3 से, गाजियाबाद की अनिका गुप्ता ने लखनऊ की सौम्या चंद्रा को 11-6, 11-9, 11-8 से, गाजियाबाद की यशिका तिवारी ने मुरादाबाद की मान्या आहूजा को 8-11, 11-6, 11-6, 11-8 से हराया। कानपुर की सृष्टि मिश्रा ने वाराणसी की अनौखी केसरी को 11-7, 11-9, 4-11, 11-9 से पराजत किया। गाजियाबाद की दिशा ने आगरा की श्रेया अग्रवाल को 11-2, 11-8, 16-14 से शिकस्त दी। जूनियर बालक-अंडर-17 में  गाजियाबाद के अर्निस बाना ने गौतमबुद्ध नगर के युवान पांडे को, प्रयाग के अर्पित श्रीवास्तव ने लखनऊ के आयुष बग्गा को हराया। आगरा के सारस्वत ने मुरादाबाद के मोहम्मद नोमान को पराजित किया।
__________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments