बलकेश्वर मेला कमेटी को लेकर विवाद, तीन पार्षदों ने पल्ला झाड़ा
ममता शर्मा ने दी पार्षद हरिओम के खिलाफ पुलिस में तहरीर
आगरा, 28 जून। सावन माह के दूसरे सोमवार को हर साल लगने वाले बलकेश्वर महादेव मंदिर मेले की कमेटी को लेकर विवाद खड़े हो गए हैं। तीन पार्षदों ने इस कमेटी से स्वयं को दूर कर लिया है और अलग-अलग विज्ञप्तियां जारी कर स्वयं को किसी भी विवाद से अलग बताया है। दूसरी ओर कथित कमेटी की अध्यक्ष के रूप में ममता शर्मा ने पार्षद हरिओम गोयल के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अनावश्यक विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया है।गौरतलब है कि सावन के महीने में हर सप्ताह शहर के प्रमुख मंदिर में मेला लगता है। इसी क्रम में बलकेश्वर में सावन के दूसरे सोमवार को मेला लगता है। बीते दिनों बलकेश्वर मेले के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। इसमें क्षेत्रीय पार्षदों को भी शामिल किया गया था। कमेटी गठित होने के बाद आपस में विवाद शुरू हो गया। इसे देखकर क्षेत्रीय पार्षदों ने अपने को मेला कमेटी से अलग कर लिया है।
मीडिया समन्वयक कुमार ललित के माध्यम से अलग-अलग विज्ञप्तियां जारी कर उन्होंने कहा कि मेला कमेटी से हमारा कोई संबंध नहीं है। हम सिर्फ जनता की सेवा कर रहे हैं।
नगर निगम के वार्ड 84 के पार्षद हरिओम गोयल का कहना है कि बलकेश्वर में लगने वाले मेले के लिए कोई मीटिंग नहीं हुई और न ही इसकी किसी को जानकारी दी गई। यह बात पूरी तरह से असत्य है कि मेले को लेकर कमेटी गठित की गई। उन्होंने कहा कि बलकेश्वर मेले का बड़ा महत्व है। पूरे जिले के लोग मेले के दिन परिक्रमा लगाते हैं। बाबा की कृपा से मेला भव्यता से पूर्ण हो। उसमें कोई बाधा न हो, इसके लिए गुरुवार को शाम सात बजे रामकृष्ण कन्या महा विद्यालय में एक बैठक होगी। इसमें मेले के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
वार्ड 56 की पार्षद पूजा बंसल का कहना है कि मेले को लेकर किसी प्रकार की कोई बैठक नहीं हुई। लोगों के द्वारा तरह-तरह की भ्रांतियां उड़ाई जा रही हैं, जो पूरी तरह से गलत हैं। धार्मिक मेले में इस प्रकार के काम नहीं होने चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि धर्म और सर्व समाज के इस काम में पूरा सहयोग करें। किसी भ्रांति में न पड़ें।
वार्ड 91 के पार्षद मुरारी लाल गोयल का कहना है कि मुझे कमेटी ने मेले का संयोजक बनाया था। मैं इस कमेटी से दूर रहना चाहता हूं। आपसी विवाद के कारण मेले की कोई भी महत्वपूर्ण पद स्वीकार नहीं करूंगा।
उधर ममता शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि पार्षद हरिओम गोयल ने बिना किसी साक्ष्य के कमेटी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, इससे कमेटी से जुड़े लोगों की छवि को नुकसान पहुंचा है।
इस विवाद को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तमाम अन्य बातों के साथ ममता शर्मा कह रही हैं कि हरिओम गोयल के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वह अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लेंगी।
___________________________
Post a Comment
0 Comments