फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी ने चुरमुरा में हाथियों के बीच मनाया पर्यावरण दिवस, फल-सब्जियां काटीं
आगरा, 05 जून। फिल्म स्टार दिशा पाटनी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आगरा रोड पर मथुरा के चुरमुरा में स्थित हाथी संरक्षण केंद्र में दो दिन बिताए। इस दौरान उन्होंने अत्याचार से मुक्त हुए हाथियों की कहानी सुनी, उनके उपचार, देखभाल और दिनचर्या की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हाथियों के लिए फल और सब्जियां काटीं। हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य वर्धक एनरिचमेंट भी तैयार किया।
अभिनेत्री दिशा पाटनी ने मथुरा के चुरमुरा स्थित वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का भ्रमण किया और यहां अस्पताल में संचालित लेजर थेरेपी और फुट केयर ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बॉलीवुड स्टार ने उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से वाइल्ड लाइफ एसओ एस द्वारा संचालित हाथी अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक पशु चिकित्सा सुविधाओं को भी देखा। यहां उन्होंने देखा कि एनजीओ के पशु चिकित्सक हाथियों को किस तरह लेजर थेरेपी और फुट केयर ट्रीटमेंट प्रदान करते हैं। हालांकि अभिनेत्री के लिए मुख्य आकर्षण हाथियों के साथ उनकी शाम की सैर थी। वाइल्ड लाइफ एसओएस का उद्देश्य हाथियों को प्राकृतिक वातावरण देना है, जहां वे केंद्र से सटे विशाल हरियाली भरे क्षेत्रों में खुले घूम सकें।
दिशा पाटनी ने कहा, 'यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक रहा है, जहां मुझे वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा बचाए गए हाथियों की देख-रेख और उनकी चिकित्सा देखभाल के बारे में जानने का मौका मिला है। भारत के पहले हाथी अस्पताल का दौरा करना, टीम से मिलना तथा भारत में हाथियों की दुर्दशा और वाइल्डलाइफ एसओएस के काम को समझना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा। मैंने सीखा कि एक बार जंगल से पकड़ लिए जाने के बाद, वे फिर कभी वापस नहीं जा सकते। हाथी की सवारी करने से उसके स्वास्थ्य को जो छति पहुंचती है, मैंने उसके बारे में भी जाना। मुझे उम्मीद है कि लोग स्वयं आगे आएंगे और वाइल्डलाइफ एसओएस के संरक्षण के प्रयासों को अपना समर्थन देंगे।'
गौरतलब है कि संस्थान में 35 हाथी हैं जिन्हें सर्कस, शादी, सड़क आदि में अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि दिशा जैसी चर्चित हस्तियों के संरक्षण के लिए आगे आने से हाथियों की दुर्दशा के प्रति लोगों में जागरूकता लाएगा।
-----------------------------
Post a Comment
0 Comments