व्यापारियों को नए विद्युत कनेक्शन की अनुमानित लागत असहनीय

आगरा, 23 जून। नेशनल चैम्बर भवन में गुरुवार को लगाए गए मासिक विद्युत शिविर में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि टोरेंट पावर के आने से उपभोक्ताओं को सुविधा तो प्राप्त हुई हैं किन्तु दरें बहुत महंगी हैं। नए कनेक्शन में कई बार अनुमानित लागत असहनीय हो जाती है। अब लाइन लॉसेस काम हुए हैं अतः नये कनेक्शनों आदि में उद्यमियों को कम से कम परेशानी हो ऐसी प्रक्रिया अपनाई जाए। 
शिविर में टोरेंट पावर एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना।
विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल ने बताया कि दक्षिणांचल द्वारा वर्षों पुराने बकाया निकाल दिये हैं। जिनमें पूर्व के उपभोक्ताओं का अब अता-पता भी नहीं है। दक्षिणांचल के पास भी उनका समुचित अभिलेख नहीं है। अतः इन्हें शीघ्र निस्तारित किया जाये। 
बैठक में बिल गणना, एस्टीमेट, प्रे-पेड मीटर, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग आदि विषयों पर गहन चर्चा हुयी।  टोरेंट पावर के संजय सिंह ने बताया कि संपत्ति खरीदते समय यह जानकारी कर लें कि वह इलेक्ट्रिफाइड है या नहीं, पुराना बकाया तो नहीं है। 
टोरेन्ट पावर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश देसाई ने आश्वासन दिया कि सभी विषयों को नियमानुसार राहत देते हुए निस्तारित किया जायेगा। 
टोरेंट पावर से विमर्श पंडित, निशिकांत, भूपिंदर सिंह तथा दक्षिणांचल से एसडीओ विकास बघेल मौजूद रहे। चैम्बर से अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, रविंद्र अग्रवाल, अपूर्व मित्तल, चंद्र मोहन खंडेलवाल, दिनेश जैन, विनीत प्रखर, भुवनेश कुमार, एच सी गर्ग, उमेश कंसल उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments