खबरें आगरा की.......

मैरिज होम से डेढ़ लाख का बैग चोरी
आगरा, 20 जून। सिकंदरा-बोदला रोड स्थित लक्ष्मी मैरिज होम से दुल्हन के पिता का रुपये से भरा बैग चोरी हो गया।
सदर के इंद्रापुरम निवासी उत्तम सिंह की पुत्री का सोमवार की रात को लग्न-सगाई का कार्यक्रम था। दुल्हन के पिता के बैग में डेढ़ लाख रुपये रखे थे। कार्यक्रम में ही एक किशोर सूट पहनकर आया था। उसने बैग को मौका पाते ही पार कर दिया। युवक बैग को कोट में छिपाकर ले जाते सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
_______________________
250 ब्राह्मण युवक युवतियों का परिचय कराया  सम्मेलन में
आगरा। परशुराम विप्र जागृति मंच द्वारा  सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन राजेश्वर मंदिर के समीप शिव वाटिका राजपुर चुंगी पर आयोजित किया गया।
संगठन अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्लीके साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 250 से अधिक ब्राह्मण युवक-युवतियों ने अपना परिचय मंच पर आकर दिया। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार शर्मा रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता के सी शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अनेक ब्राह्मण संगठनों के संस्थापक अध्यक्षो ने अपनी उपस्थिति दी जिनमें मुख्य रूप से युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के संरक्षक पूर्व सूबेदार मेजर एम एल उपाध्याय (संस्थापक अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा), कैलाश चंद समाधिया (संस्थापक अध्यक्ष भगवान परशुराम शोभायात्रा धनौली), राहुल चतुर्वेदी निर्णायक समिति में, राजेश शर्मा, दिलीप भारद्वाज, जुगल किशोर शर्मा, अजय तिवारी (संस्थापक अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा भारत), मधुसूदन शर्मा (संस्थापक अध्यक्ष भारतीय सप्त ऋषि सेवा संगठन), कैलाश नारायण मिश्रा (अध्यक्ष ब्राह्मण परिषद), सह संयोजक श्री कमल शर्मा, मनोज शर्मा, सौरभ पाठक थे।
____________________________

विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी
आगरा। विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर स्वर संगम कला केंद्र पर संगीत और इसकी उपादेयता पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संयोजक सुशील सरित ने कहा कि संगीतकार योएल कोहेन ने सन 1976 में इस दिवस के आयोजन की भूमिका बनाई थी, किंतु इसका प्रारंभ 21 जून 1982 को फ्रांस में पहली बार हुआ। इसका श्रेय  तात्कालिक सांस्कृतिक मंत्री जैक लो को जाता है।
चंद्रशेखर शर्मा ने कहा संगीत हमारे भारत की आत्मा में बसा हुआ है। दुर्ग विजय सिंह ने कहा जीवन संगीत के बिना अधूरा और रेतीला हो जाता है इसी कारण हमारी सनातन परंपरा में प्रत्येक संस्कार को संगीत से जोड़ा गया और संगीत उसका अनिवार्य अंग बन गया। आगरा कॉलेज आगरा की संगीत विभाग की प्रोफेसर आन्श्वना सक्सेना, विजयलक्ष्मी शर्मा, सुधीर शर्मा, सुभाष सक्सेना, परमानंद, डॉक्टर असीम आनंद, डॉ रमेश आनंद, डॉ राजेंद्र मिलन, डॉ अशोक अश्रु, प्रमिला शर्मा, आरती, पूजा आदि ने भी विचार रखे।
_________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments