दूसरों के लिए जीने वालों का ही इतिहास लिखा जाता है -सुमन

स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक मुनि श्री बाबूलाल मीतल की 35वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि 
आगरा, 24 जून। पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने आज शनिवार को कहा कि जो लोग दूसरों के लिए जीते हैं, इतिहास उन्हीं का लिखा जाता है, तलवे चाटने वालों का नहीं। मुनि श्री बाबूलाल मीतल हमेशा दूसरों के लिए जीते रहे।
सुमन यूथ हॉस्टल में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक मुनि श्री बाबूलाल मीतल की 35वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबूलाल जी का जीवन आज भी सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहाकि आज लोग महात्मा गांधी की आलोचना करते हैं, लेकिन वे भूल जाते हैं कि गांधी ने इस देश की चेतना को जगाने का विषम कार्य कर दिखाया था। विनोबा भावे ने भी सामाजिक समता के लिए काफी काम किया और बाबूलाल मीतल भी बिनोवा भावे के सत्याग्रह से जुड़े रहे। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वोदय नेता रमन बल्ला ने कहा कि बाबूलाल मीतल राजनेता नहीं बल्कि जननेता थे। आज के नेता पहले अपनी राजनीति देखते हैं, बाद में जनता की समस्याओं पर ध्यान देते हैं।
सर्वोदय चरखा मंडल के शशि भूषण शिरोमणि ने बाबूलाल मीतल से जुड़े संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि आज देश में सद्भाव में कमी आ रही है, इसे बढ़ाने की जरूरत है। शहर के प्रमुख बिल्डर जे एस फौजदार ने जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी की चर्चा की। सर्वोदय नेता व चिकित्सक डा अशोक शिरोमणी ने आगरा की समस्या रखी और बैराज न बनने के लिए जनप्रतिनिधियों को चूड़ियां भेंट करने का सुझाव दिया।
राजनेता समी आगाई ने कहा कि देश के एक राज्य में हिंसा की ज्वाला भड़की हुई है। देश की स्वतंत्रता के लिए शहीदों ने कुर्बानियां दीं। अब इसकी अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। साहित्यकार सुशील सरित ने तिरंगे की शान में काव्य पाठ किया। असीम आनंद ने भी काव्य पाठ कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कवि राजेंद्र मिलन ने गीत के माध्यम से ही समाज का सटीक चित्रण किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन हरीश सक्सेना चिमटी ने किया। अतिथियों का स्वागत और आभार मीतल जी के पौत्र दिलीप मित्तल ने किया।
इस अवसर पर अचल ट्रस्ट व रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल, कौशल नारायण शर्मा, किरण शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
_______________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments