फर्जी शिकायत पर कारखानों में न करें कार्रवाई

आगरा, 01 जून। नेशनल चैंबर भवन में गुरुवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारी दयानिधि एवं मनोरंजन के साथ हुई बैठक में दोनों प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि के संबंध में वैधानिक अनुपालन को नैतिक दायित्व से जोड़कर जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने मांग की कि फर्जी शिकायत मिलने पर कारखानों में एकाएक निरीक्षण न किया जाए।  शिकायत के संबंध में चैम्बर को सूचित किया जाए। चैम्बर विभाग का सहयोग के लिए तत्पर है। श्रम कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्रीकिशन गोयल ने कहा कि ट्रेड यूनियन के नेताओं द्वारा निजी स्वार्थ के कारण प्रायः झूठी शिकायत की जाती है और उस झूठी शिकायत का संज्ञान लेकर कारखानों में निरीक्षण के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि में अंशदान की दर काफी अधिक है।  इस कारण कर्मचारी को अपनी मासिक वेतन में से अंशदान कटाने में परेशानी होती है। अतः अंशदान की दर कम की जाए।  
बैठक में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिन्दल, शान्ति स्वरुप गोयल, सीताराम अग्रवाल, पी. के. वार्ष्णेय, महेन्द्र सिंघल, नरेन्द्र सिंह, शलभ शर्मा समेत कई सदस्य भी उपस्थित रहे।
ब्रज महोत्सव कराएं, ब्रज साहित्य अकादमी की हो स्थापना
आगरा। केन्द्रीय संस्कृत राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी के गुरुवार को यहां आगमन पर होटल मधुश्रीe नेशनल चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की और बृज क्षेत्र में ब्रज महोत्सव आयोजित कराने एवं ब्रज साहित्य अकादमी की स्थापना कराये जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेश गोयल और संस्कृत एवं पर्यटन विकास प्रकोष्ठ के को चेयरमैन राहुल जैन उपस्थित थे।
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments