शास्त्रीपुरम में जलाशय की संभावनाओं के लिए कमिश्नर ने कमेटी बनाई
- यमुना नदी में गिरने वाले नालों की टैपिंग को कहा गया
- ताजव्यू पोइंट 11 सीढ़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का विचार
- यमुना किनारे वाहनों की पार्किंग पर भी नगरायुक्त से रिपोर्ट मांगी
- नेशनल चैंबर के साथ बैठक में मंडलायुक्त ने शहर में सुविधाओं पर दिखाई चिंता
आगरा, 30 जून। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने शास्त्रीपुरम में जलाशय बनाने की संभावनाओं पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर दिया है। उन्होंने शाहदरा में कूड़ाघर के टीले के सौन्दर्यीकरण के लिए जांच कराने की बात कही और यमुना में गिरने वाले नालों की शीघ्र टैपिंग कराए जाने के लिए नगरायुक्त को कहा।
उन्होंने कहा कि ताज व्यू पोइंट (11 सीढ़ी ) पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। मंडलायुक्त शुक्रवार को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में चैंबर प्रतिनिधियों ने इन सभी मुद्दों को उठाया। मंडलायुक्त ने शहर की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए बैठक में अधीनस्थ अधिकारियों को भी बुला रखा था।
चैंबर सदस्यों ने बैठक में कहा कि सिकन्दरा रजवाह की शास्त्रीपुरम में टेल पर जहां वर्तमान में कूड़ाघर बना दिया गया है और नहरी पानी को नगर निगम द्वारा पम्पिंग करके नाले में बर्बाद किया जा रहा है। इस पानी को बचाने के लिए कूड़ाघर की सफाई कराकर जलाशय बना दिया जाना चाहिए। मंडलायुक्त ने इसे मूर्त रूप देने के लिए शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने हेतु एडीएम सिटी की देखरेख में समिति का गठन किया, जिसमें सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, नगर निगम एवं चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल एवं अधिवक्ता के.सी. जैन को नामित किया गया।
यमुना में गिरने वाले नालों के टैपिंग पर मंडलायुक्त ने नगरायुक्त को शीघ्र कार्यवाही के लिए कहा।
बैठक में बताया गया कि आईटी पार्क के शीघ्र संचालन हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय को उद्घाटन के लिए अनुरोध पत्र भेजा जा चुका है। गुरु का ताल एवं सिकन्दरा के मध्य कट खोले जाने हेतु एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट में की गई आपत्ति के सम्बन्ध में मंडलायुक्त ने कानूनी स्थिति जानने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। यमुना किनारा रोड पर वाहन पार्किंग की मांग पर मंडलायुक्त ने नगरायुक्त को जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा।
चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, नरिंदर सिंह, के. सी. जैन, अतुल बंसल सम्मिलित थे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments