खबरें आगरा की.........
आगरा, 24 जून। आपातकाल (25 जून 1975) लगने की तिथि की पूर्व संध्या पर आज शनिवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आपातकाल बंदी-लोकतंत्र सेनानी स्व. रामसरन अग्रवाल की वयोवृद्ध 98 वर्षीया पत्नी तारा देवी का उनके आलमगंज, लोहामंडी स्थित निवास पर सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के उत्पीड़न को झेलते हुए लोकतंत्र सेनानी जेल में थे, तो पूरा परिवार कांग्रेस सरकार के उत्पीड़न को झेल रहा था। इस अवसर पर अमित पटेल पार्षद, शरद चौहान पार्षद, विष्णु कुशवाह पार्षद, राजेश सूर्यवंशी, अमित बंसल, राजेश बंसल आदि उपस्थित थे।
____________________________
आगरा, 24 जून। नेशनल चैम्बर भवन में आज शनिवार को नवनिर्वाचित जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप भाटी का स्वागत किया गया। इस दौरान भाटी ने आश्वासन दिया कि चैम्बर को जब भी किसी मंत्री या विभाग के अधिकारी के सहयोग की आवश्यकता हो वे चैम्बर का सहयोग करेंगे।
स्वागत करने वालों में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, शलभ शर्मा, राकेश चौहान, गोविन्द प्रसाद सिंघल, राजेश खुराना, नीरज अग्रवाल, अशोक गोयल, संदीप अरोड़ा शामिल थे।
इससे पूर्व चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक कार्यालय में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं चेयरमैन-ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणांचल से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, शीतगृह प्रकोष्ठ के चेयरमैन अजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष भुवेश कुमार अग्रवाल सम्मिलित थे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments