अगले दो-तीन दिन में आगरा में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर

आगरा, 16 जून। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान अभी दूर है, लेकिन आज शुक्रवार से जिले के मौसम में हल्का बदलाव दिखाई देने लगा है। मौसम के तेवर में नर्मी नजर आ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार तक बूंदाबांदी के आसार हैं। बीस जून से भारी बारिश होने की भी संभावना है।
जून के पहले सप्ताह से ही दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। अगले दो दिन लू के आसार थे, लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते शुक्रवार से मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है। चक्रवातीय तूफान का ही असर है कि प्रदेश की पछुवा हवा में थोड़ी नमी आनी शुरू हो गई है। आज शाम तक आंधी के साथ बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। कल यानी 17 जून को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। आंधी के साथ कहीं तेज बारिश तथा कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को आगरा में झमाझम बारिश होने के संकेत दिए हैं। इससे अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
5 दिन से हीट वेव से परेशान थे लोग मौसम में आए बदलाव से लोगों को हीट वेव से राहत मिल गई है लेकिन उमस से हाल-बेहाल हो रहा है। भले ही आज सुबह से कभी धूप तो कभी छांव होने से पारे में गिरावट आई लेकिन उमस बढ़ने लोग पसीने में तरबतर हो रहे हैं। आगरा में पिछले 5 दिन से लोग हीट वेव से परेशान थे। अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने से लोगों में स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें बढ़ने लगीं थीं । चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के असर के बाद आगरा में लोग हीट वेव से कुछ राहत महसूस कर रहे हैं।
चक्रवातीय तूफान गुजरात में सौराष्ट्र व कच्छ होते हुए यह पूर्वी राजस्थान के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होगा। इसके असर के चलते उत्तर प्रदेश में 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और फिर 19 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी, साथ ही बारिश भी होगी। इसके बाद 20 जून को भी तेज बारिश के आसार हैं।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments