खबरें आगरा की.......
आगरा, 17 जून। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने आज शनिवार को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ताज ईस्ट गेट स्टेशन का दौरा किया और कॉनकोर्स और प्लेटफार्म क्षेत्र पर फिनिशिंग कार्यों, डिजाइन और ट्रैक कार्य का निरीक्षण किया और समयबद्धता और सटीकता के साथ परियोजना को पूरा करने के लिए यूपीएमआरसी अधिकारियों की टीम की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि आगरा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों दोनों के लिए एक व्यस्त पर्यटन स्थल होने के नाते बहुत जल्द एक विश्व स्तरीय मेट्रो रेल प्रणाली प्राप्त करने वाला है। यूपीएमआरसी की टीम परियोजना को समय पर पूरा करने की दिशा में लगन से काम कर रही है।
_____________________
आगरा, 17 जून। आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को ज्ञापन देकर एमजी रोड पर मेट्रो ट्रेन के लिए भूमिगत ट्रेक बनाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया की एमजी रोड पर मेट्रो ट्रेन के लिए यदि एलिवेटेड ट्रेक बनाया गया तो भविष्य में इस रोड के विस्तार की संभावना समाप्त हो जायेगी, जबकि भूमिगत ट्रेक बनाए जाने पर भविष्य में एलिवेटेड सड़क भी तैयार की जा सकेगी। यह समग्र दृष्टिकोण ट्रैफिक भीड़ को कम करने में मदद करेगा।
___________________________
ट्रांसपोर्ट हब बनाएं, रिंग रोड पूरा कराएं
आगरा। ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने भी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मांग की कि आगरा में ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाए, भारी वाहनों के लिए बाईपास शीघ्र पूर्ण हो, इनर रिंग रोड का तीसरा चरण शीघ्र पूरा हो। उन्होंने कहा कि उत्तरी बाईपास का निर्माण होने पर ही रिंग रोड पूरा हो जाएगा और भारी वाहन शहर में जाने से बच सकेंगे।
___________________________
आगरा। वार्ड 83 की पार्षद मंजू प्रजापति ने शनिवार को जल कल विभाग के महाप्रबंधक से मुलाकात की और उन्हें राजा मंडी के क्षेत्र ठठेरान बस्ती, गोकुलपुरा, कन्सगेट, तालाब मंगलेश्वर, मंसादेवी, बाड़ा चरन सिंह आदि क्षेत्रों में पानी की गम्भीर समस्या से अवगत कराया।
पार्षद ने पानी की समस्या के स्थाई समाधान हेतु नई पाइप लाइन शाहगंज से गोकुल पुरा तक डालने का प्रस्ताव दिया, जिस पर महाप्रबंधक जलकल ने कार्यवाही के आदेश दिये।
_____________________________
एचएमए पर जीएसटी का छापा
आगरा। मीट निर्यात से जुड़ी कम्पनी एचएमए पर आज जीएसटी विभाग द्वारा छापा करे जाने की जानकारी मिली है।
सूत्रों ने बताया कि छापे में कुल सोलह टाइमों को लगाया गया, जिसमें करीब साठ अधिकारी शामिल रहे। टीमों ने कम्पनी के सभी ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे। फतेहाबाद रोड स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पर भी छापा मारा गया। गौरतलब है कि एच एम ए पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की कंपनी है। इस कंपनी पर कुछ माह पूर्व आयकर विभाग ने भी छापा मारा था।
_________________________
आगरा। शनिवार को मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में स्थित विविधा क्रिकेट अकादमी में चल रही इंटर कैंप त्रिकोणीय श्रृंखला का आखिरी मैच विविधा चैलेंजर और विविधा राइडर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर विविधा राइडर्स ने 30 ओवर में 125 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें अनिक खण्डेलवाल ने 16 रन बनाए ,समर्थ चौहान व श्रेयांस ने 15-15 रन बनाए, प्रतीक ने 13, यश अंश त्रिवेदी व शिवम ने 5-5 रन बनाए, आदित्य और ओम ने 3-3 रन,वंश,दक्ष,प्रेम व अवी ने 2-2 रनों का योगदान दिया। सामने से गैंदबाजी करते हुए विविधा चैलेंजर के 8 वर्षीय कविश ने 4 विकेट लिए, प्रद्युमन, संजय, रूद्राक्ष ने 2-2 विकेट लिए, विनायक और ध्रुव ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विविधा चैलेंजर की टीम ने 22.4 ओवर में 2 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें उत्कर्ष (राजू ) ने 33 रन बनाए, कप्तान लव ने 22 रन बनाए, दानिश ने 15,श्लोक 6,अथव 5,अक्षत 4,प्रद्युमन 3, नैतिक 2, स्पर्श,पार्थ, दिव्यांशु ने 1-1 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर से गैंदबाजी करते हुए विविधा राइडर्स के कप्तान समर्थ ने 5 विकेट लिए, वंश ने 3 विकेट, आदित्य,श्रेयांस,प्रखर को 1-1 विकेट मिला।
इंटर कैंप त्रिकोणीय श्रृंखला फाइनल मैच के मुख्य अतिथि विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी उपस्थित रहे। वहीं विविधा क्रिकेट अकादमी के सचिव मधूसुदन, मिश्रा, बलदेव भटनागर, कोच राहुल प्रजापति, गोविंद बघेल आदि मौजूद रहे ।
_________________________
Post a Comment
0 Comments