अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर भर में हुए योग कार्यक्रम
आगरा, 21 जून। इसे मौसम का असर कहें या कमजोर प्रबंधन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज पूर्व घोषणा के मुकाबले आधे से भी कम लोग जुट पाए। हालांकि शहर भर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।
पिछले दो तीन दिन से हो रही बारिश के कारण एकलव्य स्टेडियम के मुख्य मैदान में पानी भरा हुआ था, इस कारण बाहर हाकी मैदान पर एस्ट्रो टर्फ पर योग कार्यक्रम का इंतजाम किया गया। हालांकि बारिश की संभावना को देखते हुए बैडमिंटन हॉल को भी खाली करा कर वहां वैकल्पिक इंतजाम किए गए थे, लेकिन सुबह बारिश न होने पर हाकी मैदान में ही योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
दो दिन पहले मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दावा किया गया था कि स्टेडियम में पांच हजार लोग योग में शामिल होंगे। लेकिन आज यह संख्या आधे से भी कम दिखी। इस दौरान मौजूद रहे बास्केटबाल के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि संख्या करीब दो हजार तक ही रही।
स्टेडियम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, एडीजी पुलिस राजीव कृष्ण, पुलिस कमिश्नर प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया भी मौजूद रहीं। योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के सजीव संबोधन का प्रसारण किया गया।
लाल किला, एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी, पुलिस परेड ग्राउंड, सभी तहसील, ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विभागों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
________________________
आगरा। संजय प्लेस स्थित आयकर भवन में एक योग शिविर का आयोजन प्रधान आयकर आयुक्त-1 एस नय्यर अली नजमी के निर्देशन में लगाया गया। आयकर अधिकारी एवं योगाचार्य अजय कुमार दुबे ने अधिकारियों व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया।
शिविर का संचालन जीपी शर्मा ने किया।
तत्पश्चात प्रधान आयकर आयुक्त एस नय्यर अली नजमी, आयकर अधिकारी तरुण सिंह सैनी, विजय नारायण, अजय कुमार दुबे, सोहन लाल, जीपी शर्मा, सुनीत सक्सेना एवं अजीत मिश्रा ने आयकर भवन परिसर में वृक्षारोपण किया। व्यवस्थापन में श्री संतोष पचोरी की भी भूमिका रही।
______________________________
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, सुनीता गुप्ता, प्रगति बंसल, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ हुआ। इस दौरान कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, भस्त्रिका तथा ताड़ासन, पर्वतासन, पवन मुक्तासन, मंडुकासन, वृक्षासन, कटिचक्रासन आदि आसनों का अभ्यास करवाया गया।
______________________________
आगरा। ताजनगरी फेस-2 स्थित जोनल पार्क में भी आज सुबह योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ भी उपस्थित रहे। योग में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और क्षेत्रीय निवासियों ने भाग लिया।
_________________________
आगरा। शहर की प्रथम नागरिक महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने आज भारत विकास परिषद "संयम" द्वारा आयोजित योग शिविर में सहभागिता की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक उत्कर्ष, आत्मिक शांति और आरोग्यता के प्रदाता ‘योग’ से पूरी मानवता को जोड़ना ही ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का उद्देश्य है।
_________________________
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मयंक ज्योति, उप परिवहन आयुक्त रहे। इस अवसर पर योग गुरु संगीता सिन्हा एवं अभिनव सिन्हा द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया। सर्वश्रेष्ठ योगासन करने वालों को पुरस्कार भी दिए गए जिसमें रामसेवक तृतीय, कौशिकी वर्मा द्वितीय एवं डॉ पारुल भटनागर प्रथम स्थान पर रहीं । लगभग 200 लोगों ने एक साथ योगासन लगाए।
_________________________
Post a Comment
0 Comments