पिता खेत में काट रहे थे चारा, वर्दी पहने बेटा अचानक सामने आया तो छलके खुशी के आंसू
आगरा, 03 जून। जेठ की तपती दोपहरी में खेत में चरी काटते पिता के अचानक खाकी वर्दी पहनकर पहुंचे पुत्र ने पैर छूकर सैल्यूट किया तो उनकी आंखों से आंसू बह निकले। पुत्र ने अपनी कैप उतारकर पिता के सिर पर रखी तो भावुक पिता ने उसे गले लगा लिया।
फतेहाबाद तहसील के गुतिला गांव निवासी पाल सिंह तोमर और उनके बेटे ऋषि का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया की सुर्खी बना हुआ है। ऋषि तोमर वन विभाग में रेंज फोरेस्ट अफसर बन गए हैं। हिमाचल में 18 महीने के प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को जब घर पहुंचे तो पिता खेत पर थे। ऋषि इंतजार करने के बजाए सीधे खेत पर पहुंच गए। पुत्र को वर्दी में देखकर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऋषि ने उनके पैर छुए तो उन्होंने उसे गले लगा लिया। कंठ भर आया तो आगे की बात आंसुओं ने कह दी।
किसान परिवार में जन्मे ऋषि तोमर शुरू से मेधावी रहे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। वर्ष 2007 से हिंदी माध्यम में इंटरमीडिएट किया। वर्ष 2012 में इलेक्ट्रोनिक्स से बीटेक किया, तभी रेलवे में उनकी नौकरी लग गई। बांदा में उप प्रबंधक पद पर नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी और यूपीपीएससी की तैयारी जारी रखी। वर्ष 2019 में उन्होंने पीसीएस की परीक्षा दी।
प्रारंभिक परीक्षा में आल इंडिया चौथी रैंक प्राप्त की और उनका चयन वन विभाग में रेंज फोरेस्ट अफसर पद पर हो गया। 31 मई को 18 महीने का प्रशिक्षण पूरा कर ऋषि शुक्रवार को अपने गांव पहुंचे। ऋषि ने बताया कि उन्हें मेरठ वृत्त में पोस्टिंग मिली है। वह उत्तर प्रदेश सरकार के वन विभाग की ओर से नेशनल भी खेल चुके हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता व भाई-बहनों को दिया।
Post a Comment
0 Comments