खबरें आगरा की........
आगरा, 02 जून। नेशनल चैम्बर ने अपने सदस्यों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए शुक्रवार को सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल के साथ समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ हुई बैठक में चैम्बर के सदस्यों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों को उपचार में दी जाने वाली सुविधाओं पर विचार-विमर्श हुआ। सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल के डॉ. राकेश कुमार त्यागी, डॉ. प्रवेग गोयल, डॉ. मोहित राना एवं देवेन्द्र कुमार ढल (कोऑर्डिनेटर) ने समझौते में हस्ताक्षर करते हुए बताया कि चैम्बर एवं सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल में यह एक कामन मिनीमम प्रोग्राम के अंतर्गत तय हुआ है। बैठक में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, सीताराम अग्रवाल, राहुल जैन भी उपस्थित थे।
________________________
आगरा। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को ताजनगरी से ही टिफिन पर चर्चा की शुरुआत करने जा रहे हैं। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पहला कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार को नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि दयालबाग में सौ फीट रोड स्थिति जतिन रिसार्ट में शनिवार दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में जेपी नड्डा दायित्ववान और पुराने कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
टिफिन पर चर्चा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होनी है। इनकी शुरुआत उत्तर विधानसभा क्षेत्र से की जा रही है। इस विधान सभा क्षेत्र के मतदाता तीन दशक से अधिक समय से भाजपा के साथ हैं। प्रदेश में लहर किसी की भी चली हो, लेकिन यहां से विधायक भाजपा के ही चुने गए। लोकसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव में भी इस विधान सभा क्षेत्र से पार्टी को बड़ी लीड मिलती है।
_____________________________
सस्ती दरों पर इलाज वाला महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान शुरू
आगरा। शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के बैनर तले महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान का शुभारंभ किया। अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ, फाउंडर महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष महावीर मंगल और फाउंडर सदस्य अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और समक्ष दीप जलाकर स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प का शुभारंभ किया।
तीन मंजिला भवन मैं शुरू किए गए महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान के लिए ग्राउंड फ्लोर पर सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड की मशीन और डिजिटल एक्स-रे की मशीन लगाई गई है। संस्थान में ₹50 में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श, ₹100 में डिजिटल एक्स-रे, 250 रुपए में अल्ट्रासाउंड, ₹700 में सीटी स्कैन और ₹2500 में आंखों की जांच के साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जा रहा है।
______________________
आगरा। संकल्प सेवा संस्था की प्याऊ शुक्रवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में शुरू की गई। मुख्य अतिथि एसीएम चतुर्थ ऋषि कुमार, डॉ. डी.वी.शर्मा और मिश्री लाल गौतम थे। इस अवसर पर ब्रजेश पंडित, अनिल शर्मा, धर्मवीर कौशिक, रवि चौबे, नरगिस, आशीष लवानिया समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
________________________
आगरा। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के उपाध्यक्ष दिलीप वैद्य ने विगत दिवस जयपुर में आयोजित प्रशासन समिति (सीओए) की 183वीं बैठक के दौरान ईपीसीएच के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। वैद्य ने राजकुमार मल्हो से कार्यभार ग्रहण किया है। बैठक के दौरान प्रशासन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
दिलीप बैद जयपुर के द्वितीय ट्रेडिंग कॉरपोरेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं और पिछले तीन दशक से उत्तर क्षेत्र के एक प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक हैं वे ईपीसीए की प्रशासनिक समिति के सदस्य के रूप में संबे वक्त से हस्तशिल्प निर्यात परिषद से जुड़े हुए हैं। वे रूप से विभिन्न पार निकायों में शामिल रहे हैं और विभिन्न मंचों पर कई व्यापारिक मुद्दों को उठा चुके हैं। दिलीप वैद्य ने उन पर भरोसा जताने के लिए ईपीसीए की प्रशासनिक समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
________________________
Post a Comment
0 Comments