खबरें आगरा की......
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रामलीला मैदान से आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन तक दोनों टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। यूपी मेट्रो द्वारा 77 दिन में टीबीएम यमुना द्वारा पहले ब्रेकथ्रू के बाद टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) गंगा ने महज 48 दिन में ब्रेकथ्रू कर एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है।
देश में आगरा मेट्रो रेल परियोजना पहली ऐसी परियोजना है जहां टीबीएम लाँच के बाद महज 48 दिन के रिकॉर्ड टाइम में ब्रेकथ्रू किया गया है। इससे पहले टीबीएम 'यमुना' द्वारा महज 77 दिन में पहला ब्रेकथ्रु किया गया था। टीबीएम यमुना को फरवरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च किया गया था। फिलहाल, टीबीएम यमुना आगरा फोर्ट से ताजमहल मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही है।
__________________________
बार और बेंच के बीच महिला क्रिकेट मैच
आगरा। ब्रज मंडल में पहली दफा बार और बेंच के बीच महिला क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को मुफीदे आम इंटर कॉलेज मैदान पर होगा। इस मैत्री मैच में जनपद की महिला जज और महिला अधिवक्ता विजेता ट्रॉफी के लिए आमने सामने होंगी।
मैच संयोजक बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद की प्रत्याशी एडवोकेट सरोज यादव ने बताया कि जनपद ही नहीं बल्कि पूरे मंडल भर में पहली बार महिला जज और महिला अधिवक्ताओं के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मार्गदर्शक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और आगरा के पूर्व सासंद राज बब्बर के प्रतिनिधि एडवोकेट समीर चतुर्वेदी सहित आगरा के अधिवक्तागण प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
____________________
उड़ीसा में रेल दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन की बैठक संगठन के कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें संगठन के व्यापारी नेताओं ने बालासोर/हावड़ा में 3 ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पवन बंसल, तिलोकचंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, कृष्ण कुमार गोयल, रिंकू अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, मुकेश वर्मा, पंकज अग्रवाल, दर्शन थवानी, डीके जैन, राजकुमार शर्मा, मनोज अग्रवाल, सुरेश चंद्र गर्ग, चंद्रमोहन खंडेलवाल, सौरभ अग्रवाल, सुरेंद्र आहूजा, राहुल गुप्ता, अशोक कुमार अग्रवाल, अरविंद कुमार बंसल, सुधीर कुमार अग्रवाल आदि शामिल हैं।
__________________________
ग्रीन गैस के बिल का भुगतान करें
आगरा। ग्रीन गैस लिए द्वारा पीएनजी उपभोक्ताओं की बिलिंग प्रत्येक दो माह में की जा रही है। पीएनजी बिल भुगतान की सुविधा हेतु ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा वेब पोर्टल www.gglengage.com एवं GGL Consumer App की उपलब्धता गूगल प्ले स्टोर पर की गई है। इसके अलावा पीएनजी उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान यूपीआई से भीम एप, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे इत्यादि से कर सकते है। नकद भुगतान सिर्फ ग्रीन गैस लिए कार्यालय में स्थित कैश काउंटर के अलावा कहीं भी स्वीकार नहीं होता है।
ग्रीन गैस के प्रबंधक विनय भारद्वाज द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपभोक्ताओं के लिए ग्रीन गैस लिए द्वारा रिकवरी एजेंसी द्वारा जगह-जगह पर कैम्प लगा रही है तथा टेलिफोन/इलेक्ट्रॉनिक/व्यक्तिगत रूप से एवं उनके घरों पर जाकर उन्हें भुगतान के लिए अवगत कराया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता जो तय समय में गैस बिल का भुगतान नहीं करेंगे उनका गैस कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जायेगा। ग्रीन गैस लिए द्वारा बिल संबंधित समस्या व जानकारी के लिए नया मोबाइल नम्बर 6389205053 जारी किया है अथवा उपभोक्ता customercare.agra@ggionline.net ई-मेल पर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
_____________________________
आगरा। ताज हेरिटेज कॉरिडोर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर संदेश देने के लिए नेशनल चैंबर द्वारा कई पोस्टरों का विमोचन किया और इन संदेशों के माध्यम से शासन प्रशासन के समक्ष अपनी कई मांगें रखीं।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि आगरा के जंगलों को विलायती बबूलों ने बर्बाद कर दिया है। हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि आगरा के जंगलों से विलायती बबूलों को क्रम से हटाया जाए और वहां पर देसी व फलदार वृक्ष लगाये जायें। जिससे जंगलों में पक्षियों और जंगली जानवरों को आश्रय मिल सके।
अधिवक्ता के. सी. जैन ने कहा कि ताज हेरिटेज कॉरिडोर में 20 हेक्टेयर भूमि उद्यान विभाग पर है और 20 हेक्टेयर भूमि पुरातत्व विभाग के पास है। उद्यान विभाग द्वारा उसका विकास कार्य किया गया है। किन्तु पुरातत्व विभाग द्वारा 20 में से केवल 6 हैक्टेयर में ही हरियाली की गई है जो कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश (मार्च 2006) के विपरीत है। पुरातत्व विभाग से समस्त भूमि पर हरियाली करनी चाहिए। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, योगेश जिन्दल, पूर्वअध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, रीतेश गोयल उपस्थित थे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments