खबरें आगरा की..........

विकास कुमार का तबादला, रवि आगरा के नए पुलिस उपायुक्त 
आगरा, 23 जून। प्रदेश शासन ने आज कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आगरा के पुलिस उपायुक्त विकास कुमार का फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त रवि कुमार आगरा पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस उपायुक्त बनाए गए हैं।
पड़ोसी पर चलाई गोली, लेकिन लगी राहगीर को
आगरा, 23 जून। हाथरस रोड स्थित श्याम नगर में बृहस्पतिवार रात को झगड़े के दौरान एक युवक ने पड़ोसी पर फायरिंग कर दी। पड़़ोसी तो बच गया, लेकिन गोली लगने से एक राहगीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। 
थाना ट्रांस यमुना के प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि श्याम नगर में सोनू और प्रवेश एक मकान में किरायेदार थे। सोनू परिवार से अलग रहता है। घर 300 मीटर की दूरी पर है। वह आए दिन झगड़ा करता है। इस वजह से परिवार ने अलग कर दिया है। कुछ दिन पहले सोनू ने मकान खाली कर दिया। वह सामने ही दूसरे मकान में रहने चला गया।
रात करीब 9:30 बजे वह प्रवेश को गाली देने लगा। मना करने पर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि सोनू तमंचा निकाल लाया और फायर कर दिया। उस समय मोहल्ले का पंकज उधर से गुजर रहा था। गोली उसके बाएं पैर में जा लगी। वह लहूलुहान हो गया। सोनू भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पंकज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपी सोनू की तलाश में लगी है।
मोहल्ले के लोगोंं ने पुलिस को बताया कि सोनू आए दिन झगड़ा करता है। जिस समय उसने फायरिंग की, तब गली में बच्चे भी मौजूद थे। वह प्रवेश पर गोली चलाया मगर, राहगीर चपेट में आ गया। किसी और को भी गोली लग सकती थी।
पंकज के घायल होने की जानकारी पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। उसके ताऊ बॉबी शर्मा ने बताया कि पंकज को दवा लेनी थी। इसलिए वह घर से निकलकर दोस्त के साथ जा रहा था। पंकज शादीशुदा है।
___________________________
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को चैंबर का ज्ञापन
आगरा। नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 विनीत गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि ट्रेड यूनियन की फर्जी शिकायत पर उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है। श्रम कल्याण  प्रकोष्ठ  के चेयरमैन श्रीकिशन गोयल ने कहा कि फर्जी शिकायत पर संज्ञान तब तक न लिया जाये जब तक कि कर्मचारी स्वयं विभाग से सम्पर्क न करें। अनिल अग्रवाल ने सुझाव दिया छोटी इकाइयों में भविष्य निधि अंशदान दर को पूर्व की तरह 6-7 प्रतिशत कर दिया जाए। भविष्य निधि आयुक्त-1 विनीत गुप्ता  ने  शीघ्र ही चैम्बर के सदस्यों के साथ विस्तृत वार्ता करने हेतु बैठक का आश्वासन दिया और कहा कि उद्यमियों का उत्पीड़न नहीं होगा। प्रतिनिधिमंडल में मनोज बंसल, योगेश जिन्दल, हमजा इकबाल उपस्थित थे।
____________________________
सरस्वती विद्या मंदिर में मल्लखंभ प्रदर्शन
आगरा। ओलंपिक दिवस पर जिला मलखंभ एसोसिएशन द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर में मल्लखंभ प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में विशाल, कौशल, सुजल राना, शिवम, केशव, अमन, पारखी ने  प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला मल्लखंभ के नयन, आलोक आर्य, रिनेश मित्तल, राघवेन्द्र तिवारी, पौरुष, माधव जादौन, आशीष भटनागर, अजय कर्दम और राजेश कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे। संचालन अभिषेक ने किया।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments