ग्रीन गैस के एमडी से मांग, कनेक्शनों में तेजी लाएं

आगरा, 27 जून। नेशनल चैंबर ने सोमवार को ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जे. पी. सिंह के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं की जानकारी दी।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि व्यावसायिक कनेक्शनों में कार्य धीमी गति से हो रहा है। छोटे उद्यमियों को कनेक्शन दिए जाने के कार्य को गति प्रदान की जाए। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल की मांग पर एम.डी. ने आश्वस्त किया कि जहां जहां पर ग्रीन गैस की लाइन हैं, वहां अविलम्ब कनेक्शन प्रारंभ कर दिये जायेंगे। बकाया राशि के सम्बन्ध में एम.डी. ने कहा कि उपभोक्ता स्वयं यथाशीघ्र अपने बिलों का भुगतान करें, अन्यथा कनेक्शन काटने के साथ-साथ बकाया वसूली के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी।
बैठक में मनोज बंसल, अशोक गोयल,  ग्रीन गैस लि. से एम.डी. जे.पी. सिंह, आर. के. बेहरा - निदेशक, समित पांडेय - ओआईसी, राजीव गुगलानी - मुख्य प्रबंधक मार्केटिंग, विजय कुमार - मुख्य प्रबंधक  (पी ओ एण्ड एन) किशन सिंह - प्रबंधक मार्केटिंग आदि 
उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस मनाया
इधर मंगलवार को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में किया गया।नेशनल चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को चेक एवं टूल किट वितरित किए गए तथा कौशल विकास मिशन के प्रशिणार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत मजदूर एवं पारंपरिक कारीगरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अतिथियों में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंदन तथा लघु उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग भी शामिल थे।
  ___________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments