ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वाले 288, और बढ़ सकती है संख्या
- रेल मंत्री और मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचे, मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, बालासोर पहुंचेंगे
नई दिल्ली, 03 जून। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। हादसे में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। रेलवे के मुताबिक 650 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब सात बजे हुआ। इसे पिछले बीस साल में दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा बताया जा रहा है।
आज शनिवार की सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी ने सुबह वह घटनास्थल पर भी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुला ली है। प्रधानमंत्री ने बालासोर पहुंचने का निर्णय लिया है। हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। आगरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टिफिन बैठक भी रद्द कर दी गई।
एनडीआरएफ की नौ टीमों और 20 से ज्यादा फायर सर्विस एंड रेस्क्यू टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। 1200 बचाव कर्मी मौजूद हैं। रेस्कयू ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को भी लगाया गया। एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है।
कोलकाता चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा स्टेशन के पास डिरेल हो गई थीं। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पास के ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे और दूसरी तरफ से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से भिड़ गईं। कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments