खबरें आगरा की.....
आगरा, 08 मई। आगरा विकास प्राधिकरण व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम द्वारा 45 दिवसीय यूथ फेस्टीवल व टैलेंट हंट का आयोजन 19 मई से फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर किया जा रहा है। इसमें डांसिंग, एक्टिंग, ओपन मिमिक्री, सिंगिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर की प्रतिभाएं अपनी कला व हुनर के जलवे बिखेरेंगी।
यह जानकारी सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरन कुमार व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के अंकुश अनामी ने दी। उन्होंने बताया कि 30 जून से 2 जुलाई तक ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड समेत देश की मशहूर हस्तियां चुनी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने आगरा पहुंचेगी। तीन दिवसीय क्लोजिंग सेरेमनी पर अवार्ड्स के साथ तीन दिवसीय भव्य फैशन शो का आयोजन भी होगा।
इस अवसर पर सुधीर नारायण, विशाल श्रीवास्तव, ऋषभ पुष्पेन्द्र सिंह, प्रिंस यादव, अवनीत, फरदीन आदि उपस्थित थे।
______________________
आगरा। प्रदेश में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की टार्च रिले सोमवार को ताजनगरी पहुंची। 5 मई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टार्च रिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
उत्तर प्रदेश के चार शहर वाराणसी, नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर 25 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेंगे। 5 मई को मुख्यमंत्री लखनऊ से प्रदेश के चार अलग-अलग क्षेत्रों को जाने वाली टार्च रिले को हरी झंडी दिखाई। आगरा में रिले 8 मई की शाम मथुरा के रास्ते पहुंची। सिकंदरा चौराहे पर रिले का आरएसओ सुनील जोशी और एडीएम सिटी अनूप कुमार ने स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद 9 मई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रिले शहर की सड़कों पर लोगों को गेम्स के लिए आमंत्रित करने निकलेगी।
__________________________
आगरा। जनपद से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित तहसील मुख्यालय बाह क्षेत्र देखा जाए तो विकास के पंखों से कोसों दूर है। बाह को जिला बनाने के लिए पूर्व से ही लोगों की मांग चली आ रही है। एक बार फिर बाह को जिला बनाने के लिए युवाओं द्वारा पहल शुरू की गई है। सोमवार को बाह तहसील को जिला बनाने के लिए मांग उठी। क्षेत्र के डेरक हनुमान मंदिर से बटेश्वर धाम तक सर्व समाज के दर्जनों युवाओं ने दंडौती यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मुकेश गुर्जर फौजी के नेतृत्व में किया।
करीब 20 किलोमीटर की महा मन्नत पैड यात्रा डेरक हनुमान मंदिर से शुरू होकर भीषण गर्मी में युवा पैड भरते हुए बटेश्वर धाम तक पहुंचे और बाह को जिला बनाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए यात्रा को समाप्त किया। इस यात्रा का लोगों ने समर्थन करते हुए जोरदार जगह-जगह स्वागत किया।
_________________________
Post a Comment
0 Comments