अलका शर्मा राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका टेबल टेनिस टीम की कोच बनाई गईं
आगरा, 09 मई। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ. अलका शर्मा को द साउथ एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय सब जूनियर अंडर-15 बालिका टेबल टेनिस टीम का कोच बनाया गया है।
प्रतियोगिता अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 14 से 17 मई तक खेली जाएगी। यह आयोजन एशियन टेबल टेनिस यूनियन और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में टेबल टेनिस अरुणाचल कमेटी द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में अंडर-15 बालिका वर्ग की टीम से बेहतर प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी अलका शर्मा को कोच के रूप में दी गई है।
बीते दिसंबर माह में डॉ. अलका शर्मा को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का ज्वाइंट सेक्रेट्री बनाया गया था। पिछले दो दशक से वह टेबल टेनिस का झंडा प्रदेश और देश में ऊंचा किए हुए हैं। जिला स्तर से लेकर नेशनल स्तर की कई प्रतियोगिता कराने की उपलब्धियां उनके नाम हैं।
अलका को कोच बनाए जाने पर प्रकाशेष कौशल अध्यक्ष जिला टेबल टेनिस, सजल गुप्ता, राजकुमार कपूर, विजय सिंह, सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर, हिमांशु अग्रवाल, विशाल कांगिया, डॉ. हरि सिंह यादव, मीनाक्षी घिल्डियाल, राकेश बेदी, रिनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा, संजय नेहरू, उमेश शर्मा, राहुल पालीवाल, अमिताभ गौतम, संजय गौतम, राजीव सोई, धर्मेंद्र नारायण, सुधीर नारायण, निशा अग्रवाल, रानी प्रकाश, जुनैद सलीम व राहुल पालीवाल ने बधाई दी।
______________________________
Post a Comment
0 Comments