खबरें आगरा की......

रालोद की पूर्व जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर भाजपा में शामिल 
आगरा, 05 मई। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की पूर्व जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गईं। उन्हें लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदस्यता ग्रहण कराई।
कुसुम चाहर का रालोद में लंबा सफर रहा है। वह सात वर्ष वैस्टर्न यूपी में रालोद महिला संगठन की अध्यक्ष रहीं। वर्ष 2008 से 2012 तक आगरा में रालोद की जिलाध्यक्ष रहीं। इसके बाद वह वर्ष 2022 में भी रालोद में फिर से जिलाध्यक्ष बनाई गई थीं। पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान ही उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था लेकिन वह पार्टी में बनी रहीं। कुसुम चाहर ने बताया कि वह पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों से प्रभावित होकर रालोद छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं। भाजपा देश के हित में काम कर रही है। भाजपा में काम करते हुए उन्हें भी राष्ट्र के लिए अपना योगदान देने का अवसर मिलेगा।
पिछले विधानसभा चुनावों में कुसुम चाहर के विरोधियों ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल किया था। दरअसल पूर्व विधायक कालीचरन सुमन पिछले विधानसभा चुनावों में आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से रालोद से टिकट मांग रहे थे। वहीं वर्तमान जिलाध्यक्ष महेश जाटव भी टिकट मांग रहे थे। आखिर में महेश जाटव टिकट लेने में सफल रहे। ऑडियो वायरल होने पर कुसुम चाहर को रालोद जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। 
कुसुम चाहर ने अपनी पुत्रवधू आम्रपाली सिंह चाहर के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अलावा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, ब्रज क्षेत्र मंत्री राहुल चौधरी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
____________________________
दूल्हा लेकर पहुंचा बरात, दुल्हन पक्ष के साथ चल गए घूंसे-लात
आगरा। जिले में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह में डीजे पर 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' सॉन्ग बजाने को लेकर हंगामा हो गया। दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर लात-घूंसे चले। हालात इतने खराब हो गए कि बाराती दूल्हे को बचाने के लिए उसे गोद में उठाकर बाहर भागे ।
इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। समझाकर-बुझाकर मामला शांत कराया, तब जाकर शादी हो पाई। घटना की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो तेजी से वायरल हो गया। 
मामला शाहगंज क्षेत्र के एक गांव का है। यहां खियाती बार के सामने मैरिज हॉल में बारात आई थी। सभी घराती-बाराती शादी की खुशियां मना रहे थे। नाच-गाना चल रहा था। तभी दूल्हे पक्ष के लड़के दुल्हन पक्ष की महिलाओं की फोटो खींचने लगे। दुल्हन के घरवालों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इस दौरान दूल्हे के घरवालों ने किसी तरह से मामला शांत करवाया।
विवाद बढ़ने पर दूल्हा भी मौके पर पहुंचा इसके बाद खाने को लेकर दोनों पक्षों में हल्का-फुल्का टकराव हुआ। फिर बारातियों ने डीजे वाले से 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' सॉन्ग बजाने को कहा। इसका दुल्हन के घरवालों ने विरोध किया। कहा कि इस तरह के गाने नहीं बजेंगे। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
विवाद बढ़ता देख दूल्हा भी वहां पहुंच गया। जब मार-पीट बढ़ने लगी तो बारातियों को गोद में उठाकर दूल्हे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मारपीट की वजह से मैरिज हॉल में भगदड़ मच गई। दोनों पक्ष की महिलाएं और बच्चे इधर-उधर भागते दिखे।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि हंगामे की सूचना पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। दोनों पक्षों से बात करके वहीं मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्हें थाने लाया गया। फिर दोनों पक्षों में समझौता कराया। 
_____________________________
जल संचय, भूगर्भ जलस्तर, वृक्षारोपण पर चर्चा 
आगरा। नेशनल चैम्बर के जीवनी मंडी स्थित भवन में शुक्रवार को रेन वाटर हारवेस्टिंग एवं वृक्षारोपण पर बैठक आयोजित की गई। जल संचय एवं भूगर्भ जलस्तर, वृक्षारोपण आदि पर गम्भीर चर्चा हुई। रेन वाटर हारवेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि आगरा में किस क्षेत्र में कितना जलस्तर है। इसकी जानकारी भूगर्भ जल विभाग से मांगी जाये। चैम्बर द्वारा सभी उद्यमियों से अपील की गयी कि वे अपनी फैक्ट्री के क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण करें।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि जलसंचय, जल के दुरुपयोग को रोकने, तालाब को कब्जा मुक्त करने पर प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायें। पूर्वअध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण की शुरुआत अपने घर, कॉलोनी, फैक्ट्री से की जाये। अधिवक्ता के. सी. जैन ने कहा कि भूगर्भ जल पर पूरे समाज का अधिकार है। अतः भूगर्भ जल का दोहन आवश्यक रुप से ही किया जाये। राजीव सक्सेना ने कहा कि आगरा को वेटलैंड की आवश्यकता नहीं है बल्कि यहां रिजर्वायर की आवश्यकता है। राजस्थान से आने वाले पानी का संचय ठीक ढंग से हो। अधिवक्ता अनिल गोयल ने कहा कि जल संचय एवं वृक्षारोपण हेतु हमें छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए। सभी जगह जहां खाली देखें वहीं पर पेड़ लगायें। आगरा विकास प्राधिकरण पर दवाब बनाये कि रेन वाटर हारवेस्टिंग भवन निर्माण में अनिवार्य के साथ-साथ इसे पूरी तरह लागू करें केवल कागजों पर नहीं। शहर के सभी पार्कों में वर्षा जल को संचय करने की व्यवस्था बनें। बैठक में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, संजय गोयल, सुशील बंसल, नीरज गुप्ता, मनीश बंसल, महेश वार्श्णेय आदि भी उपस्थित थे।
_________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments