जीआरपी ने खोज निकाले चालीस लाख के मोबाइल फोन

आगरा, 10 मई। जीआरपी पुलिस ने एक बार फिर चोरी और खोए हुए 258 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है। मार्च-अप्रैल के महीने में यात्रियों के मोबाइल या तो चोरी हो गए थे या ट्रेन में खो गए थे। ऐसे सभी मोबाइलों को विशेष अभियान के तहत खोज कर निकाला गया और आज बुधवार को सभी मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। 
जीआरपी पुलिस अधीक्षक असद अहमद का कहना है कि चोर ऐसे मोबाइल फोनों को आपराधिक मामलों में इस्तेमाल करते थे। जीआरपी की मेहनत रंग लाई और ऐसे 258 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग अपने फोन लेने जीआरपी लाइन आए तो फोन देख चेहरे पर मुस्कान आ गई। ऐसे कई लोग थे जो बनारस, एटा, इटावा, आगरा, टूंडला से मोबाइल फोन लेने आये। जो लोग मोबाइल लेने नहीं आ पाए, उनको जीआरपी के द्वारा पार्सल कर घरों तक भेजे जा रहे हैं.

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments