न्यू आगरा थाने के सामने खड़ी कार में लगी आग
आगरा, 09 मई। थाना न्यू आगरा के सामने खड़ी एक कार में आज मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
थाने के अंदर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया उसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड विभाग को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
बताते हैं कि थाने की तरफ से ये गाड़ी किसी मामले में लाई गई और उसे थाने के बाहर खड़ा कर दिया गया। लेकिन आज उस कार में भीषण आग लग गई। आग के कारण भगवान टाकीज की तरफ से दयालबाग जाने वाले रोड पर भारी जाम लग गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी तुरंत नहीं हो पाई।
______________________
Post a Comment
0 Comments