आगरा में कल और परसों दिखेगा आईपीएल का क्रेज!

बीसीसीआई ने जीआईसी मैदान को दिया फैन पार्क स्टेडियम का लुक, बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण

आगरा, 05 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन मिलकर शहर के जीआईसी ग्राउंड में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन करने जा रहे हैं। इस पार्क में बीसीसीआई बड़ी स्क्रीन लगाएगी और क्रिकेट प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था होगी। जीआईसी ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लुक दिया जाएगा और यहाँ आने वाली क्रिकेट प्रेमी आईपीएल क्रिकेट मैच का लुत्फ़ उठा सकेंगे। यह आयोजन कल छह और परसों सात मई को होगा।

यह जानकारी आज शुक्रवार को विभव नगर स्थित एक होटल के प्रेस वार्ता के दौरान बीसीसीआई के अमित सिद्धेश्वर, जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष सुनील जोशन व सचिव प्रकाशेष कौशल ने दी। जिला ओलिंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष जे एस फौजदार भी इस दौरान उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि छह मई को जीआईसी मैदान पर बीसीसीआई की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट क्रेजी फैंस चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के मैच का आनंद लेंगे। सात मई रविवार को क्रिकेट प्रेमी गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखेंगे। दोनों दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

इस दो दिवसीय आईपीएल फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री है। यहां पर कुछ खानपान की सस्ती दरों की स्टॉल्स भी लगवाई जाएंगी। नि:शुल्क पानी की बोतल बीसीसीआई की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।

सबसे क्रेजी फैन को मिलेगा आईपीएल फाइनल का टिकट 

दोनों दिन दोपहर 1.30 बजे से बीसीसीआई ने आगरा के क्रिकेट क्रेजी फैंस को जीआईसी मैदान आमंत्रित किया है। दोनों दिन सबसे क्रेजी फैन को बीसीसीआई की ओर से आईपीएल फाइनल का टिकट दिया जाएगा। फैन पार्क के आयोजन को लेकर जीआईसी मैदान पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ विभिन्न स्टॉल, पवेलियन व अन्य जरूरी चीजों को तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बाउंसर तैनात रहेंगे, साथ ही इतने बड़े आयोजन को लेकर पुलिस से भी अनुमति ली गई है। इसलिए पुलिस बल भी यहां पर तैनात रहेगा।____________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments