खबरें आगरा की..........
आगरा, 06 मई। स्वास्थ्य विभाग ने आज शनिवार को छापेमारी कर तीन फर्जी चिकित्सकों को बिना डिग्री के इलाज करते पकड़ा। थाना सदर में उनके खिलाफ तहरीर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष जैन ने टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण कर तीन स्थानों पर कार्रवाई की। नगला पुरसोत्ति, सेवला से स्वास्थ्य विभाग को झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। आकस्मिक निरीक्षण के लिए टीम जब मौके पर पहुंची तो दुकानों में हॉस्पिटल और क्लीनिक चला रहे झोलाछापों डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। तीन बंगाली डॉक्टर बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के प्रैक्टिस करते पाए गए। उनके द्वारा मरीजों को दवाइयां दी जा रहीं थीं और इंजेक्शन लगाए जा रहे थे।
डॉ. पीयूष जैन बताया कि किसी पास डिग्री और रजिस्ट्रेशन नहीं था। बायो मेडिकल वेस्ट के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा था। जिन दुकानों में क्लीनिक और हॉस्पिटल चल रहे थे, उनको सील कर दिया गया है।
__________________
आगरा, 06 मई। यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिहार से हरियाणा जा रहा प्राइवेट बस का एक्सल टूटा, फिर टायर भी फट गया। अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे मिट्टी में पलट गई। बस में करीब 38 यात्री सवार थे। इनमें छह यात्री गंभीर घायल हैं।
हादसा पूर्वान्ह करीब 11 बजे हुआ। झरना नाले के पास बस का एक्सल टूट गया और अगला टायर अचानक बर्स्ट हो गया। बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई। यमुना एक्सप्रेस-वे पर चल रहे लोग अपने वाहनों को रोककर मदद के लिए दौड़े।
खाई में नीचे उतरे और मदद के लिए चीख-पुकार कर रहे लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया। हादसे में छह लोगों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं, उनके नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कई लोग चुटैल हुए। दुर्घटना की सूचना पर छलेसर चौकी की पुलिस भी पहुंच गई।
____________________________
आगरा। खेरागढ़ तहसील में खारी नदी के किनारे एक बकरी को अजगर ने निगल लिया। पशु पालक के अनुसार अचानक पानी से निकलकर अजगर झपट्टा मार कर बकरी को ले गया। उसने शोर मचाया तो आसपास से लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वाकया सुनकर लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने दूर से पानी के अंदर डली लताओं के पास अजगर को देखा और उसका झाड़ियों के बाहर से वीडियो बना लिया।
मामला शुक्रवार शाम करीब पांच बजे के थाना इरादत नगर में स्थित खारी नदी के पुल के पास का है। कस्बा निवासी रहमुद्दीन की पुत्री अपनी दादी बशीरन के साथ खारी नदी पुल के पास नदी किनारे अपनी बकरियों को चरा रही थी। अचानक पानी से करीब 14-15 फीट लंबा अजगर निकला और झपट्टा मार कर एक बकरी को ले गया। उसे निगलते हुए पानी के अंदर झाड़ियों में छिप गया। लोगों ने इस दौरान उसका वीडियो बना लिया। देखते ही देखते अजगर नदी के पानी में गायब हो गया। ग्रामीणों ने अजगर को खोजने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चला।
_________________________
आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। बच्ची नेपाली परिवार की है। आरोपी 19 साल का युवक है। रेप के बारे में परिवार को पता चलने के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नेपाल से आया परिवार यहां दयालबाग के स्कूल परिसर में ही रहता है। परिवार में पति-पत्नी और दो बेटियां हैं। पूरा परिवार यहां पिछले 15 वर्ष से रह रहा है। छोटी बेटी जिसके साथ रेप हुआ है, वह आठ साल की है और कक्षा तीन में उसी स्कूल में ही पढ़ रही है। आरोपी युवक का सिकंदरा गैलाना क्षेत्र का है। उसकी उम्र 19 वर्ष बताई गई है। युवक का नेपाली परिवार के घर आना-जाना था। युवक अल्पसंख्यक समुदाय का बताया जा रहा है।
शुक्रवार रात वह जब घर पर आया था तो उस वक्त बच्ची घर पर अकेली थी। बाकी लोग बाजार घूमने के लिए निकले थे। युवक ने स्कूल परिसर में सन्नाटा देखकर बच्ची से पहले छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ रेप कर दिया। परिवारजनों के आने से पहले ही आरोपी युवक वहां से भाग गया। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बच्ची को लहूलुहान हालत में एसएन अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना न्यू आगरा प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।
__________________
Post a Comment
0 Comments