ऑटोमेटिक ऑपरेशन मोड में चलेगी आगरा मेट्रो

आगरा, 10 मई। लखनऊ और कानपुर के बाद आगरा में भी मेट्रो ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन मोड (एटीओ) में चलाया जाएगा। एटीओ मोड सबसे सुरक्षित और कुशल तरीकों में से एक है। यूपी मेट्रो द्वारा लखनऊ और कानपुर मेट्रो का संचालन इसी प्रणाली से किया जा रहा है। 
इस मोड में ट्रेन में हमेशा ऑपरेटर मौजूद रहेगा। एटीओ मोड में ट्रेन अपनी डिजाइन गति से चलेगी और एक बार स्टेशन पर पहुंचने के बाद, ट्रेन ऑपरेटर यात्रियों के सुरक्षित निकास के लिए बटन दबाकर गेट खोलेगा व उस स्टेशन से ट्रेन से सवार होने वाले यात्रियों के सुरक्षित आगमन को सुनिश्चित करने के बाद गेट बंद करेगा। गेट बंद होने के बाद ट्रेन दोबारा एटीओ मोड में अगले स्टेशन की ओर बढ़ेगी। 
शहर में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें छह एलीवेटिड जबकि सात भूमिगत स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है।  इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments