खरी-खरी; ....तो मोदी और योगी भी कुछ नहीं कर पाएंगे

आगरा, 06 मई। सेवानिवृत बैंक अधिकारी और बैंक यूनियनों के सक्रिय पदाधिकारी रहे अमरदीप कौशिक ने निकाय चुनावों पर अपनी बेबाक राय "न्यूज-नजरिया" को लिख भेजी है। निर्भय नगर निवासी कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी के आकाओं को सावधान किया है कि यही तौर-तरीके रहे तो पार्टी को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कौशिक का कहना है कि निकाय चुनाव में आगरा में बहुत कम मतदान हुआ। इसके कई कारण हैं। एक तो आम जनता का मतदान करने का रुझान बहुत कम था। दूसरा, उम्मीदवारों ने जनसम्पर्क नहीं किया या बेहद सीमित दायरे में किया। बड़ी संख्या में लोगों को मतदान करने की पर्चियां नही मिलीं। ज्यादातर मतदान सूचियों से मतदाताओं के नाम गायब थे। लोग बिना मतदान के लौट रहे थे।
कौशिक ने आईना दिखाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को पता है कि हमें मोदी और योगी के नाम से वोट मिल ही जाते हैं और जीत भी जाते हैं। चुनाव प्रचार करने की क्या जरूरत है। पार्टी के नाम से सांसद, विधायक, मेयर बिना प्रचार के आसानी से जीत जाते हैं। अनेक मतदाताओं ने आजतक क्षेत्र में इनकी शक्ल भी नहीं देखी है। न ही इन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ काम ही किया है। 
कौशिक ने चेताया कि अगर ऐसा ही रहा तो हम लोगों के न चाहते हुए पार्टी का डिब्बा गोल हो जाएगा। न केंद्र में और न ही राज्य में सरकार रहेगी। उन्होंने कहा कि कृपया पार्टी के वरिष्ठ इस ओर ध्यान दें और आदेश करें कि जनप्रतिनिधि घर बैठना छोड़ अपने अपने क्षेत्र में जाएं उनकी समस्यायों को सुनें और तत्काल निदान कराएं अन्यथा बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। योगी, मोदी कुछ नहीं कर पाएंगे। 2024 का चुनाव नजदीक है।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments