खबरें आगरा की.......
आगरा, 07 मई। शहर के 12 केंद्रों पर करीब दस हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने आज रविवार को दोपहर दो बजे से नीट की परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थी बाहर निकले तो उनके चेहरे खिले हुए दिखाई दिए। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में काफी प्रश्न बहुत अच्छे थे। जिन्हें आसानी से हल किया गया। हालांकि बायोलॉजी और फिजिक्स के अलावा केमिस्ट्री में कुछ ऐसे सवाल थे जिन्हें हल करने काफी समय लगा। कुल मिलाकर लंबे और शार्ट प्रश्नों को आसानी से पूर्ण किया।
__________________________
आगरा। प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की गलगोटिया विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र ऋषिक कुमार उर्फ हर्ष मार्च से लापता है। उसकी आखिरी लोकेशन आगरा के वाटरवर्क्स की है। इससे दो दिन से उसकी मां, बहन और नाना यहां आए हैं। वह तलाश में भटक रहे हैं। उन्होंने अपहरण की आशंका जाहिर की है। छात्र ऋषिक गोरखपुर के बशारतपुर दक्षिण का रहने वाला है। पिता राधे भारती कमिश्नर गोरखपुर के ऑफिस में पेशकार हैं। बहन ऋषिता ने बताया कि भाई ने नवंबर 2022 में गलगोटिया विश्वविद्यालय में बीटेक में प्रवेश लिया था। वह एनआरआई सिटी में पीजी में रहता था। मार्च में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। वो 17 मार्च को मोबाइल लेकर पीजी से निकला था। इसके बाद से फोन स्विच ऑफ है।
____________________________
आगरा। ताजमहल का दीदार करने पहुंची रशियन पर्यटक को एक बंदर ने अपना शिकार बना लिया। रशियन पर्यटक पर बंदर ने झपट्टा मारा और हाथ में काट लिया। रशियन पर्यटक जिला अस्पताल पहुंची यहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया, साथ ही एंटी रेबीज वैक्सीन भी लगाई।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी विदेशी सैलानी को तो बंदर या कुत्ते ने अपना निशाना बनाया हो। इस संबंध में सीएमएस डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि रशियन पर्यटक को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया गया।
____________________
आगरा। भारत विकास परिषद् ‘नवोदय’ ने अपना 22वाँ अधिष्ठापन एवं दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में किया। इस कार्यक्रम में नवोदय के सत्र 2023-2025 के नए पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशि अग्रवाल को अधिष्ठापन अधिकारी भाविप ब्रज प्रान्त अध्यक्ष राहुल गर्ग एवं महासचिव सोमदेव सारस्वत ने शपथ दिलवाकर दायित्व ग्रहण कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत संरक्षक प्रो. सुगम आनंद ने श्रीफल भेंट कर किया। संजय गुप्ता ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन सीए दीपिका मित्तल ने किया। वर्ष भर सेवा करने वाले सदस्य एवं कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
____________________
आगरा। पंजाबी समाज ने समाज डायरेक्टरी बनाने का निर्णय लिया है इस प्रकल्प को शुरू करने हेतु रविवार को एक कार्यसमिति बैठक का आयोजन संजय प्लेस स्थित अवध बैंकट हॉल में किया गया। डायरेक्ट्री समन्वयक बंटी ग्रोवर ने कहा कि डायरेक्ट्री के अंदर विशेष बात यह है कि इसमें सिर्फ नाम पता ही नही बल्कि व्यवसाय, ब्लड ग्रुप, खत्री, पंजाबी, सिख, आदि जानकारी भी मांगी जा रही है ताकि आवश्यकता पड़ने पर समाज के प्रत्येक वर्ग तक जानकारी और लाभ पहुंचाया जा सके।
____________________
आगरा। नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के ट्रैफिक एण्ड सिटी ट्रांसपोर्ट सेल के चेयरमैन वीरेन्द्र गुप्ता ने शहर के व्यस्ततम चौराहों व बाजारों में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाकर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। गुप्ता ने कहा है कि वाटरवर्क्स, जवाहरपुल क्रासिंग, आईएसबीटी, गुरु का ताल गुरुद्वारा, सिकंदरा, लोहामंडी चौराहा, बिजलीघर आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण होने तथा चौराहों पर बसें और टेम्पो आदि खड़े करने के कारण आए दिन आमजन को जाम से रूबरू होना पड़ता है।
____________________
“पिताः एक संस्कार” पुस्तक का विमोचन
आगरा। मां धरती है तो पिता आसमान होता है, धरती का कहीं न कहीं अंत है लेकिन पिता तो अनंत होता है। एक व्यक्ति के जीवन में पिता के महत्व को उल्लेखित करती पुस्तक “पिताः एक संस्कार” का विमोचन इसी भाव के साथ किया गया।
रविवार को हरीपर्वत स्थित यूथ हॉस्टल में साहित्य साधिका समिति और डॉ.इन्द्र स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में साझा संकलन का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। संस्थापिका डॉ सुषमा सिंह द्वारा संपादित पुस्तक में देशभर के 217 साहित्यकारों की पितृ भाव को समर्पित रचनाओं को स्थान दिया गया है। पुस्तक का विमोचन डॉ.मिथिलेश दीक्षित (समीक्षक और संपादक), डॉ.बीना शर्मा (निदेशक केन्द्रीय हिन्दी संस्थान), विशिष्ट अतिथि अरुण डंग और अशोक रावत, डॉ.शेषपाल सिंह शेष, रमा वर्मा और कमला सैनी ने कियाp
__________________________
महाराणा प्रताप जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा
आगरा। क्षत्रिय सभा के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति, राजपुर चुंगी द्वारा नौ मई, मंगलवार को सुबह 10 बजे से शमशाबाद रोड स्थित नेहरू एनक्लेव पार्क से महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह शोभा यात्रा नेहरू एनक्लेव पार्क से राजपुर चुंगी गोल मार्केट, पुरानी मंडी चौराहा, महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल जीवनी मंडी चौराहा होते हुए क्षत्रिय सदन वाटर वर्क्स पर विश्राम लेगी। क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर भंवर सिंह चौहान, महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति राजपुर चुंगी के संयोजक पप्पू राघव और कुंवर राजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी दी।
_________________________
Post a Comment
0 Comments