खबरें आगरा की-2..........
आगरा, 05 मई। फिल्म 'द केरला स्टोरी' शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ केरल में इस फिल्म का विरोध चल रहा है, दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठन इस फिल्म का स्वागत कर रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा है कि ताजनगरी की युवतियों, छात्राओं और महिलाओं को अब यह फिल्म अपने खर्चे पर दिखाएंगे। शनिवार को मेहर टॉकीज में द केरला स्टोरी फिल्म देख कर बाहर निकले दर्शकों का योगी यूथ ब्रिगेड ने चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया और जमकर लव जिहाद मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और आईएसआईएस मुर्दाबाद के नारे लगाए।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि शहर में जो भी छात्रा, युवती और महिला द केरला स्टोरी को देखना चाहती हैं हम उन्हें यह फिल्म अपने खर्चे पर दिखाएंगे। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है।
गौरव राजावत ने बताया कि हमारे देश की हिंदू युवतियों महिलाओं और छात्राओं के साथ लव जिहाद के नाम पर जो अत्याचार किया जाता है वह द केरला स्टोरी में साफ तौर पर दिखाया है। इस फिल्म को देखकर हिंदू युवतियों को सबक लेना चाहिए कि जो लोग माथे पर चंदन का टीका लगाकर और हाथ में कलावा बांधकर हमारी हिंदू बहनों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और फिर उनका धर्म परिवर्तन करा कर लव जिहाद को अंजाम देते हैं।
योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने आरोप लगाया कि मस्जिद और मदरसों में मौलानाओं द्वारा आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है। सरकार को मस्जिद और मदरसों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
_____________________
आगरा। नेशनल चैम्बर की शनिवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में बताया गया कि वर्तमान में चार विभागों की एक टीम उद्योगों में एक साथ सर्वेक्षण कर रही है। इसमें दो अधिकारी शहर से हैं तथा दो अधिकारी अन्य शहर से हैं। अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि इस सम्बन्ध में आचार संहिता के तुरन्त बाद जिलाधिकारी से मिलेंगे और चैम्बर में कैंप लगाने की मांग करेंगे ताकि विभिन्न विभागों की आवश्यक स्वीकृतियां एक साथ पूरी हो सकें।
उपाध्यक्ष मनोज बंसल ने कहा कि गेल गैस द्वारा गैस उपभोक्ताओं से ’’फिट2यूज’’ सर्टिफिकेट देने पर ही उन्हें गैस दी जायेगी। सीए गौरव अग्रवाल ने एक अप्रैल से जीएसटी में आये बदलावों पर प्रकाश डाला। सिनर्जी हॉस्पिटल द्वारा चैम्बर के सदस्यों को विशेष सुविधा प्रदान करने के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्वअध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, के. के. पालीवाल, शांतिस्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अतुल गुप्ता, महेन्द्र सिंघल, श्रीकिशन गोयल, राजीव अग्रवाल, शलभ शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य भी मौजूद थे।
________________
आगरा। तहसील किरावली के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा पर आज शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में सेना की गाड़ी में सवार सूबेदार दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि मथुरा की तरफ से सेना की गाड़ियों का काफिला ग्वालियर की तरफ जा रहा था। काफिले की आखिरी गाड़ी टोल पार करने के दौरान पीछे रह गई। इसी दौरान एक ट्रक ने ओवरटेक करने के लिए सेना की गाड़ी को पीछे करने की कोशिश की, इसी आपाधापी में सेना की गाड़ी सामने से जा रहे ट्रक में जा घुसी।
हादसे में सेना की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार सूबेदार मणिपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य जवान भी आंशिक रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची कुकथला चौकी पुलिस ने आनन फानन में जवानों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि घायलों को उपचाराधीन कराया गया।
___________
Post a Comment
0 Comments