खबरें आगरा की.......
आगरा, 03 मई। आयकर आयुक्त एग्जेम्शन लखनऊ ज्योत्सना जौहरी द्वारा बुधवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयकर आउटरिच एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेनू जौहरी प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एग्जेम्शन नई दिल्ली ने की।
नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और आयकर एग्जेम्शन से सम्बन्धित समस्याअेां के निस्तारण हेतु एक प्रतिवेदन प्रेषित किया। कार्यक्रम में चैंबर के आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा, को-चेयरमैन राज किशोर खंडेलवाल, बैंकिंग प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन, सीए प्रार्थना जालान ने भी विचार व्यक्त किए।
___________________________
आगरा। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने शादी समारोह से गहने चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सोने-चांदी के जेवर और नगदी भी बरामद की गई। पुलिस ने चोरी की घटना के बाद 24 घंटे अंदर ही चोर का पकड़ लिया।
पकड़ा गया आरोपी अभिषेक पुत्र अनिल कुमार निवासी महावीर नगर थाना ट्रांसयमुना का रहने वाला है। उसके कब्जे से 1 जोड़ी पायल, 1 अंगूठी, 1 बैंदा, 1 मंगलसूत्र समेत 2,505 रुपए बरामद हुए।
प्रभारी निरीक्षक आनन्द प्रकाश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने शादी समारोह से चोरी की घटना का कबूल किया है। आरोपी ने बताया कि सामान बरामदगी के सम्बन्ध में बताया कि यह सामान उसने दो मई को त्रिदेव फार्म हाउस से बारात में चोरी किया था।
___________________________
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को आठ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा स्थगित करने के पीछे निकाय चुनाव को कारण बताया गया है। विवि प्रशासन द्वारा जल्द ही स्थगित परीक्षाओं की तिथि घोषित की जाएगी।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की नई शिक्षा नीति के तहत 29 अप्रैल से परीक्षा शुरू की गई थीं। परीक्षा में अव्यवस्थाओं की शिकायत शुरुआत से आ रही थीं। पहले दिन बड़ी संख्या में बिना रोल नंबर के परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाई गई थी। विवि को बीच में परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी थी। अब विवि ने छह से 13 मई की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके पीछे कारण नगर निकाय चुनाव को बताया गया है। विवि प्रशासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि निरस्त परीक्षा का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।
विवि चुनाव के चलते परीक्षा स्थगित करने की बात कह रहा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी न होने के चलते विवि को चुनाव का सहारा लेना पड़ रहा है। आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा में 4 मई को चुनाव हैं। विवि को परीक्षा शुरू कराने से पहले ही इस बारे में सोचना चाहिए था, क्योंकि विवि की परीक्षा से पहले ही अधिसूचना जारी हो चुकी थी । चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका था।
___________________________
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा डिपो परिसर में मेट्रो ट्रेन का ट्रॉयल शुरू कर दिया गया है। यहां 700 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर इनका ट्रॉयल किया जा रहा है। इस दौरान ट्रेन सहित डिपो परिसर में लगे विभिन्न सिस्टमों की जांच की गई।
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है। इसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। इसमें छह एलीवेटेड जबकि सात भूमिगत स्टेशन होंगे।
इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।
_____________________________
आगरा। आईआरसीटीसी ताजनगरी से भारत गौरव ट्रेन का संचालन करेगी। ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी। नौ रात दस दिन की यात्रा में शामिल यात्रियों को पैकेज के तहत सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर ले जाया जाएगा। सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी में 70 व स्लीपर में 648 सीट पर यात्री धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आगरा कैंट से ट्रेन 25 मई को रवाना होगी और तीन मई को वापस आएगी। यात्रा के दौरान लोग बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के दर्शन यात्री कर सकेंगे। ट्रेन में आगरा कैंट सहित ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी/बनारस से बैठने की सुविधा होगी। पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी / नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। बुकिंग आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन कराई जा सकती है।
____________________________
Post a Comment
0 Comments