पुष्पांजलि हाइट्स में आज तड़के लग गई आग

आगरा, 01 मई। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत दयालबाग स्थित पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट के दो फ्लैट में आज सोमवार सुबह आग लग गई। आग से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल पहुंची। अपार्टमेंट में धुआं भरने से दो दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर एक घंटे में काबू पाया जा सका।
बताया गया है कि पुष्पांजलि हाइट्स के सातवें तल पर फ्लैट नंबर-702 में राहुल भटनागर, मां और पत्नी संगीता भटनागर रहती हैं। आठवें तल पर फ्लैट नंबर-802 में राजीव सक्सेना, पत्नी निधि सक्सेना दो बेटियों सुकृति और वैभवी रहती हैं। निधि सक्सेना ने बताया कि सोमवार सुबह चार बजे वे सो रही थीं। उनके पास पड़ोसी ने कॉल करके नीचे वाले फ्लैट में आग लगने के जानकारी दी। लपटें उनके फ्लैट में पहुंच रही थीं। वह परिवार सहित नीचे आ गए। सुबह का वक्त होने की वजह से ज्यादातर लोग सो रहे थे। आग लगने पर अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। लोग बाहर निकल आए। कुछ फ्लैट में ही थे।
सूचना पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। अपार्टमेंट में धुंआ भर गया, जिन फ्लैट में आग लगी थी, उनसे लोगों को बाहर निकाला लिया गया। पुलिस ने घंटी बजाकर बचे हुए लोगों को जगाकर बाहर निकाला। दमकल कर्मियों ने आग बुझा ली, लेकिन धुंआ भरे होने के कारण घंटों लोगों को बाहर रहना पड़ा।
अपार्टमेंट में धुंआ अधिक होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत हुई। संजय प्लेस फायर स्टेशन के प्रभारी सोमदत्त व रामकेश की धुएं से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह बताया कि आग फ्लैट नंबर-702 की एसी की आउटडोर यूनिट में शार्ट सर्किट होने से लगी थी। इसके बाद ऊपर स्थित फ्लैट में भी आग लग गई। आग से फ्लैट नंबर-802 में अधिक नुकसान हुआ है। अग्निशमन कर्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments