ईदगाह-खेरिया आरओबी 30 दिन बंद करने की तैयारी

आगरा, 07 मई। यहां ईदगाह से खेरिया की तरफ जाने वाला रेल ओवर ब्रिज 30 दिन के लिए बंद रहेगा। अर्जुन नगर से ईदगाह की तरफ आने वाले लोगों को रास्ता बदलना पड़ेगा। पुल को 13 मई के बाद बंद किए जाने की संभावना है।
यह आरओबी करीब चालीस साल पहले लगभग 
20 करोड़ रुपये की लागत से बना था। आरओबी की बे​यरिंग बदली जानी है, पुल पर भारी वाहन न जाएं, इसका संकेतक भी लगाया गया था। बेयरिंग बदलने सहित मरम्मत करने के लिए शासन से पी​डब्ल्यूडी को 2.70 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इसमें से 1.35 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
मरम्मत के लिए आरओबी को 30 दिन बंद किया जाना है, इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने पुलिस से रूट डायवर्जन करने की अनुमति मांगी थी लेकिन यह नहीं दी गई। संभावना है कि 13 मई को मतगणना के बाद पुल को बंद करने की अनुमति मिल जाए। इसके बाद बेयरिंग बदलने का काम किया जाएगा। पुल में 36 बेयरिंग लगी हैं, एक बेयरिंग का वजन करीब 55 किलोग्राम है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments