तीन बजे तक नगर निगम के लिए 29.71 प्रतिशत मतदान
आगरा, 04 मई। निकाय चुनावों के लिए चल रहे मतदान में देहाती इलाकों के मुकाबले नगर निगम के वार्ड मतदान में पिछड़ रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, जिले भर में 44.83 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। इनमें नगर निगम के लिए 29.71 प्रतिशत, नगर पालिकाओं के लिए 52.59 और नगर पंचायतों के लिए 52.19 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान समाप्त होने की अवधि के साथ ही वोटिंग प्रतिशत कम रहने की आशंका बलवती होती दिख रही है। नगर निगम के कई बूथ ऐसे हैं जहां दिन की धूप बढ़ने के साथ ही सन्नाटा पसरने लगा है। इन बूथ पर जीत का दम भरने वाले प्रत्याशियों की इस सन्नाटे को देख धड़कनें बढ़ी हुई हैं। साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज शाहगंज में भी मतदाता छिटपुट ही पहुंच रहे हैं। एजेंटों की शिकायत है कि प्रकाश, नगर नगला तेजा व अन्य जगहों के बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है नहीं।
वार्ड नंबर 24 मोहनपुरा में वोटिंग के दौरान भाजपा महिला प्रत्याशी रमा शर्मा से विपक्षियों द्वारा विवाद किए जाने की जानकारी मिली है।
दोबारा मतदान करने पहुंची युवती पकड़ी
इस बीच दयालबाग में मतदान केंद्र राधा बल्लभ इंटर कॉलेज अमर विहार में एक युवती को दोबारा मतदान करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। युवती के पकड़े जाने के बाद केंद्र के बाहर हल्का फुल्का हंगामा भी हो गया। बाद में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने मामला शांत कराया। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि एक युवती पकड़ी गई है। वह दोबारा मतदान करने आई थी।
शमशाबाद में भी पकड़े फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले
उधर, शमशाबाद के भानुपुरा में नगर निकाय चुनाव के दौरान फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए युवकों को दबोच लिया गया। उनके पास से बड़ी संख्या में आधार कार्ड और वोटर पर्ची बरामद हुई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि ये आधार कार्ड चुनाव में फर्जी वोट डालने के लिए बनाए जा रहे थे।
_____________________
Post a Comment
0 Comments