योगी कल आगरा, मथुरा में चुनावी सभा करेंगे
आगरा, 26 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 27 अप्रैल को यहां आएंगे। वे जीआईसी मैदान में चुनावी सभा करेंगे। इसके लिए आज दिनभर तैयारियां चलती रहीं। जिले में निकाय चुनावों के लिए चार मई को मतदान होना है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी दोपहर करीब एक बजे आएंगे और यहां से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मैदान में तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। गर्मी के मौसम के देखते हुए जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। सभा में शहर के सभी 100 वार्डों से लोग आएंगे। उन्होंने बताया कि संगठन ने चुनावी सभा की तैयारियों में लगा है। मैदान के साथ ही पार्किंग की आदि की व्यवस्था बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे महापौर अध्यक्ष और पार्षद सदस्य प्रत्याशियों के लिए 27 अप्रैल को मथुरा में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सेठ बीएन पोद्धार कालेज पर आयोजित होने वाली इस चुनावी सभा में सीएम योगी करीब आधा घंटा संबोधन देंगे।
Post a Comment
0 Comments