पूरन डावर एवं गोपाल गुप्ता सहित कई जूता उद्यमी निर्यात पुरस्कार से सम्मानित
- पूरन डावर को दिल्ली में मिला आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड
आगरा, 27 अप्रैल। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) नॉर्दन रीजन द्वारा लेदर, एक्सेसरीज, फुटवियर कॉन्क्लेव 'LAFCAN-2023' का आयोजन बुधवार को नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में किया गया। कॉन्क्लेव में लेदर सेक्टर से जुड़े उद्यमी एवं केंद्रीय वाणिज्य विभाग और विदेश व्यापार से जुड़े नीति नियंत्रकों ने भाग लिया। इस मौके पर लेदर सेक्टर में उत्कृष्टता के लिए उत्तरी क्षेत्र के निर्यातकों को पुरुस्कृत किया गया। आगरा के डावर ग्रुप के चेयरमैन व एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आयोजन के मुख्य अतिथि फैशन डिज़ाइन कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन सुनील सेठी ने प्रदान किया।
निर्यात के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए गुप्ता एच.सी. ओवरसीज के गोपाल गुप्ता, रोजर ग्रुप के कुलबीर सिंह, वरुण बुद्धिराजा, लाइनर शूज के गौतम मेहरा
लांबा फुटवियर के गुलशन लांबा, सौरभ लांबा, आर.एन. बजाज फुटवियर के दानिश बजाज, सागरी लेदर्स के पी.के. गुप्ता, ट्रांसवर्ल्ड शूज के अनिल कुमार अग्रवाल, अपुल अग्रवाल निदेशक, डीएसएम सोल के कपिल पलवार को भी सम्मानित किया गया। महिला उद्यमी पुरस्कार से दलबीर कौर को नवाजा गया।
______________________________
Post a Comment
0 Comments