एक छत के नीचे सजे नवीनतम फुटवियर कम्पोनेंट्स
आगरा। ‘शू टेक आगरा’ के 54वें संस्करण के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बुधवार को कहा कि भारत विश्व की ग्लोबल फैक्ट्री के रूप में उभर रहा है। देश आज विपरीत हालातों के बावजूद तेजी से आगे बढ़ रहा है।
होटल मधु रिसोर्ट्स में इफ्कोमा, एमएसएमएई, एफमेक, सीएलई के सहयोग से आयोजित एग्जिविशन का फीता काटकर उद्घाटन एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा, फुटवियर डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिन्हा और कन्फेडरेशन ऑफ़ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज (सीआईएफआई) के अध्यक्ष वी. नौशाद ने किया।
प्रदर्शनी के पहले दिन कुल 2754 विजिटर पहुंचे। यहां 80 स्टॉल लगे हैं जिनपर 120 से अधिक ब्रांड्स के उत्पादों का प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव दीपक मनचंदा, सीएलई के रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठी और एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली, एएसएमए के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली, सीफटीआई के निदेशक सनातन साहू, सीएलई के सहायक निदेशक आरके शुक्ला, एमएसएमई के सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा, राजेश सहगल, महासचिव राजीव वासन, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, प्रदीप वासन, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विरोला इंटरनेशनल के सहेंद्र सचदेवा को फुटवियर के क्षेत्र में और कंपोनेंट के लिए जे.एस. प्लास्टिक एंड लेदर वेयर के सुभाष चंद्र मित्तल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। अन्य श्रेणियों में भी उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीआईएस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो यानि बीआईएस के उच्च अधिकारीयों ने जूता उद्यमियों से संवाद करते हुए इससे जुड़ी उनकी भ्रांतियों को दूर किया।
Post a Comment
0 Comments