सपा हुई भाजपा पर हमलावर, हिस्ट्रीशीटर को टिकट दे भाजपा ने अपना चाल-चरित्र बताया
आगरा, 19 अप्रैल। समाजवादी पार्टी ने नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि भाजपा कहती कुछ है लेकिन करती क्या है यह नगर निगम के चुनाव में सामने आ गया है। भाजपा हिस्ट्री शीटर को पार्षद का चुनाव लड़ा रही है। प्रत्याशी का थाने की हिस्ट्री शीट में नाम दर्ज है।
वाजिद निसार ने कहा कि नगर निगम चुनाव में टिकट न मिलने से भाजपा के अंदर भारी विरोध है। उन्होंने दावा किया कि नाराज भाजपाई हमारे यानी सपा के संपर्क में हैं और सपा को जिताने में मदद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव में 17 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि थी। वार्ड 40 से भाजपा ने गड्ढा हमीद नगर निवासी रवि दिवाकर को प्रत्याशी बनाया दिया। पुलिस रिकाॅर्ड में रवि के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2009 में आगरा में हुए शैल कुंद्रा हत्याकांड में भी रवि दिवाकर नामजद था। गवाहों की पक्षद्रोही होने से आरोपी बरी हो गया था। रवि दिवाकर को भाजपा से पार्षद पद की टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर थाने की हिस्ट्रीशीट के बोर्ड के फोटो वायरल हो रहे हैं। इसमें नौ नंबर पर रवि दिवाकर का नाम अंकित है, हिंस्टीशीट संख्या 84 ए दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट और 174 ए का मामला चल रहा है।
वाजिद निसार ने सपा की मेयर पद की प्रत्याशी जूही प्रकाश की मौजूदगी में पत्रकारों के समक्ष रवि दिवाकर को टिकट दिए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल, चेहरा, चरित्र सामने आ गया है। जनता सब समझ रही है और चुनावों में ऐसी पार्टी और उसके प्रत्याशियों को सबक सिखा देगी।
______________________________
Post a Comment
0 Comments