खबरें आगरा की..........
आगरा, 22 अप्रैल। महर्षि परशुराम इन्टर कॉलेज में महर्षि परशुराम के जन्मोत्सव पर पांच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य राहुल कृष्ण रावत, वास्तु विशेषज्ञ डॉ देवस्वरूप शास्त्री, पं. अंकर दत्त गौड़, पं. सतीश, पं. सचिन शर्मा आदि ने मंत्रोचारण से हवन यज्ञ सम्पन्न कराया।
मुख्य अतिथि कैलाश महादेव मन्दिर महंत निर्मल गिरी जी, लंगड़े की चौकी मन्दिर महंत गोपी गुरुजी, भैरवनाथ मन्दिर महंत बाबा दीदार नाथ एवं बटेश्वर नाथ मन्दिर महंत जय प्रकाश गोस्वामी थे। कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, नागेंद्र दुबे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं अध्यक्ष राजेश शर्मा ने महर्षि परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर की।
डॉक्टर डी.वी शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, दिलीप भारद्वाज, योगेश भारद्वाज, दीपक ढल, अनुराग चतुर्वेदी, राहुल मुद्गल, राममोहन पाराशर, कमल शर्मा, राधे श्रोत्रिय, धीरज जैन, अपूर्व शर्मा, संजय शर्मा, आनंद शर्मा, शिवम शर्मा, शिवा शर्मा, नितेश भारद्वाज, शिवम भारद्वाज, सुधीर शर्मा, धीरज शर्मा, राहुल चंदोलिया, शैलू पण्डित, मोहित जमदग्नि, प्रभाकर शर्मा, अमोल शर्मा, स्पर्श मुद्गल की उपस्थिति रही।
_____________________
आगरा। ईद के मौके पर आज शनिवार को ईदगाह, ताजमहल और जामा मस्जिद समेत शहर की अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के बाद देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।
ईद पर लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से ही मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। शहर के अलावा देहात में फतेहाबाद, शमसाबाद, किरावली, एत्मादपुर, फतेहपुरसीकरी में ईद की नमाज हुई। अकबरी मस्जिद, दो मीनार मस्जिद, शाही मस्जिद कला साबुन कटरा, शाही मस्जिद लोहामंडी, मस्जिद सुल्तान परवेज कश्मीरी बाजार, मस्जिद नूरी दरवाजा, ऊंची मस्जिद छिली ईंट रोड, नूरी मस्जिद सिकंदरा आदि स्थानों पर ईद की नमाज अमन चैन की दुआ मांगी गई। संदली मस्जिद पर ईदी लेने वालों का हुजूम लग गया। नमाजियों ने पाक महीने में गरीबों को दान कर अल्लाह की रहमत पाई।
नमाज को लेकर शनिवार को ताजमहल में नमाजियों को फ्री एंट्री दी गई थी। यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। हर साल ईद के मौके पर सैंकड़ों लोग यहां नमाज पढ़ने आते हैं। सुबह शाही जामा मस्जिद में भी नमाज हुई। नए-नए कपड़ों में सजे-धजे मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग विभिन्न मस्जिदों में एकत्र हुए और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसमें भी हजारों लोग शरीक हुए।
__________________________
औद्योगिक एवं व्यापार सम्मेलन कल
आगरा। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया (एसोचैम) की ओर से शीर्ष उद्योग निकाय, शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन और यूएई सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 24 अप्रैल को एक औद्योगिक एवं व्यापार सम्मेलन का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्क्स शिराज में किया जा रहा है। 'वैश्विक रूप से उद्योगों का विस्तार' विषय पर आयोजित सम्मेलन में शहर के उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश राज्य से संयुक्त अरब अमीरात में निर्यात बढ़ाने और बढ़ावा देने की दिशा में मुक्त व्यापार क्षेत्रों (फ्री ट्रेड जोन) लाभों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके बाद 25 और 26 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होटल आईटीसी मुग़ल में बी2बी बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसमें व्यावसायिक संस्था के रूप में नेशनल नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (AFMEC) और लघु उद्योग भारती आगरा राज्य से निर्यात बढ़ाने और बढ़ावा देने की दिशा में कर मुक्त व्यापार क्षेत्रों के लाभों को लोगो समझाने में सहभागिता करेंगे।
_____________________
रेस्पैक्ट एज इंटरनेशनल का वार्षिकोत्सव 26 को वृन्दावन में
आगरा। वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कृपा धाम में रेस्पैक्ट एज इंटरनेशनल (वृद्धजन सम्मान समिति अंतरराष्ट्रीय) का 60 वां वार्षिकोत्सव 26 अप्रैल l को अपराह्न चार बजे से आयोजित किया गया है।
वार्षिकोत्सव के अंतर्गत वृहद संत-विद्वत संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दो संतों को "वसुंधरा रत्न सम्मान" प्रदान किया जाएगा। साथ ही सम्मानित संतों को 101000 रूपए की धनराशि, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। महोत्सव की अध्यक्षता ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ करेंगे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments