खबरें आगरा की........

कक्षा आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूलों का समय बदला
आगरा, 18 अप्रैल। बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूलों की छुट्टी के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब स्कूलों की छुट्टी दोपहर 12:30 बजे तक करने के निर्देश दिए गए हैं। 
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश मिलने के बाद सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब सुबह 7:30 से 12:30 तक संचालित रहेंगे। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक एवं अन्य स्टाफ 12:30 से 1:30 तक विभागीय कार्य संचालित करेगा। डीएम के निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में पारा 43.4 डिग्री
शहर में मंगलवार को लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक तेज धूप और लू के थपेड़ों से शहर दहकता रहा। प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म रहा, जबकि झांसी दूसरे नंबर पर रहा। आगरा प्रदेश का तीसरा गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर सकते हैं।
________________________
होटलकर्मी के परिवार को बंधक बनाकर लूट
आगरा। थाना ताजगंज के एकता चौकी क्षेत्र में बाइक सवार चार बदमाशों ने होटल के पूर्व कर्मचारी की पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट कर ली।
मैनपुरी के मूल निवासी अवनीश सिंह सितारा होटल के पूर्व कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना सोमवार की शाम की है। वह बाजार गए हुए थे। पत्नी कामिनी और बच्चे घर पर थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश उनके घर में घुसे। तमंचे के बल पर पत्नी के जेवरात और घर में रखी नगदी लूट ली। इसके बाद पत्नी और बच्चों को रसोई में बंद कर दिया। बदमाश वहां से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया की मामले में अभियोग दर्ज किया गया है। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।
______________________
रिंकू अग्रवाल उत्तर मध्य रेलवे के जेड आर यू सी सी  सदस्य मनोनीत
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के कार्यालय प्रभारी रिंकू अग्रवाल को रेल मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज का सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान इस समिति के सदस्य रेल विभाग द्वारा संचालित खानपान इकाई, पैंट्री कार, बुक स्ट्रॉल आदि का निरीक्षण करने लिये अधिकृत किए जाते हैं।
______________________
जादूगर एस कुमार का सम्मान 
आगरा। मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले शहर के जादूगर एस कुमार का कई संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया है। 
सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर के निकट रामलाल वृध्दाश्रम में आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह में उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। नागरी प्रचारिणी पुस्तकालय, आगरा कॉलेज के सामने श्री चित्रगुप्त परिषद की कार्यकारिणी की बैठक में भी जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह v 11 सौ रुपए भेंट कर सम्मानित किया गया। एस कुमार 25 शहरों में सिर्फ एक ही चित्रांश (कायस्थ) जादूगर हैं। विगत 11 फरवरी को उन्हें ओ माई गॉड वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब प्रदान किया गया था।
______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments