खबरें आगरा की........

पचास हजार का इनामी साथी समेत दबोचा 
आगरा, 27 फरवरी। थाना हरीपर्वत पुलिस, सर्विलांस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी राजू गोली और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस के अनुसार भदौरिया गैंग का मास्टर माइंड राजू ही है। यह गैंग ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी करता है और इसका नेटवर्क नौ राज्यों में फैला है। इसकी चोरी हुई गाड़ियों का अपराध में इस्तेमाल होता है। बिहार, झारखंड, असम और उत्तर प्रदेश में ऐसी ही गाड़ियों से कई अपराध हुए हैं। 
पुलिस का कहना है कि राजू एक हजार से ज्यादा गाड़ियों की चोरी कर चुका है उसके खिलाफ 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
__________________________
बैंड बजाने गए युवक का शव कुएं में मिला
आगरा। जिले में पांच दिन से लापता युवक का शव कुएं में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 
घटना जगनेर थाना क्षेत्र के बाबा का नगला गांव की है। गांव निवासी करन (18) बैंड में काम करता था। बीती 22 अप्रैल की रात वह थाना क्षेत्र के ही भवनपुरा गांव में एक शादी समारोह में बैंड बजाने गया था। रात करीब 12 बजे साथियों ने उसे देखा तो वह कहीं नहीं दिखा। काफी तलाश करने के बाद जब पता नहीं चला तो साथियों ने इसकी जानकारी परिजन को दी। 
खबर पाकर परिजन भी उसकी तलाश में जुट गए। गुरुवार की सुबह कुएं से बदबू आ रही थी। उधर से गांव के लोग निकले तो बदबू आने पर कुएं में झांककर देखा। कुएं में एक शव पड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव देखकर परिजन ने उसकी पहचान अपने बेटे करन के रूप में की। 
___________________
गेल के जीएम से मिलकर की गैस देने की मांग
आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में गेल गैस इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार जिन्दल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार 292 इकाइयों में से जो इकाइयां गैस लेने से वंचित रह गई हैं, उन्हें गैस दी जाये। इस पर जिन्दल ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि कांच एवं ढलाई की उन इकाइयों को जो प्रदूषण नियंत्रण में 20 स्कोर तक मेंटेन किये हुए है, गैस हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एलसी के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। गेल गैस लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार जिंदल के अतिरिक्त गेल गैस लिमिटेड डीजीएम (मार्केटिंग) आशीष केशरवानी भी उपस्थित थे।  
प्रतिनिधिमंडल में मनोज बंसल, प्राकृतिक गैस प्रकोष्ठ चेयरमैन अशोक कुमार गोयल, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, अंशु अग्रवाल उपस्थित थे।
इसके अलावा चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने उप्र विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आर के सिंह से आर बी एस कालेज सभागार में शिष्टाचार भेंट की। विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल द्वारा उद्योग एवं व्यापार के हित में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उद्योगों के हित में कई मांगें रखी गईं।  पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल भी साथ रहे।
______________________
सेना में भर्ती के नाम पर तीन युवकों से 12 लाख ठगे
आगरा। कागारौल के तीन युवकों को सेना में भर्ती का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ितों ने सदर थाने में मुख्य आरोपित उसके पिता समेत चार के विरुद्ध धोखाधड़ी अभियोग दर्ज कराया है। ठगी के शिकार कागारौल निवासी राहुल चाहर, पवन कुमार और योगेश हुए। 
राहुल चाहर ने बताया कि मई 2021 में वह मथुरा हाईवे स्थित आनंद इंजीनियरिंग कालेज परिसर में हो रही सेना भर्ती में शामिल होने गए थे। वहां फौजी की वर्दी में राज सिंह चौहान निवासी महादेव नगर राजपुर चुंगी सदर मिला। उसने तीनों लोगों को रांची (झारखंड) में भर्ती कराने का झांसा दिया। कहा कि रांची का निवास प्रमाण पत्र बनवाकर वहां से भर्ती करा देगा। प्रति अभ्यर्थी आठ लाख रुपये खर्चा बताया। राज सिंह ने तीनों लोगों से जुलाई 2021 में दो-दो लाख रुपये लिए। आरोपी राज उन्हें रांची लेकर गया। एक होटल में ठहराया। वहां फौजी की वर्दी में आए दो लोगों ने होटल में ही उनकी चिकित्सीय जांच की। जिसके बाद राज ने उनके वाट्सएप पर प्रवेश पत्र भेज दिया।
कई महीने बाद भी तीनों भर्ती नहीं हुए। उन्होंने आरोपित से अपने 12 लाख रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया। उसके बारे में छानबीन की। पता चला कि वह फौजी नहीं है। भर्ती के दौरान फौजी की वर्दी पहनकर अभ्यर्थियों को जाल में फंसाता है।
सदर थाने में राज सिंह चौहान उसके पिता जवाहर सिंह, चचेरे भाई बादल सिंह और बहन के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
_____________________________
25 हजार घरों और दस हजार वाहनों के लिए कल गैस संकट
आगरा। ताजगंज क्षेत्र में शुक्रवार 28 अप्रैल को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई नहीं होगी। इसके अलावा मदर स्टेशन सहित पांच कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) पंप भी बंद रहेंगे। ग्रीन गैस लिमिटेड ने जीवनी मंडी में पीएनजी व सीएनजी लाइन की मरम्मत के लि 28 अप्रैल को सुबह सात से रात 10 बजे तक शटडाउन लिया है। इससे 25 हजार उपभोक्ता व करीब 10 हजार वाहन चालकों को परेशानी होगी।
शहर में पीएनजी के 75 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। इन्हें भूमिगत पाइप लाइन के जरिए खाना पकाने के लिए गैस सप्लाई की जाती है। गेल ने पाइप लाइन मरम्मत व रखरखाव कार्य के लिए 28 अप्रैल को सुबह सात बजे से 13 घंटे का शटडाउन लिया है। पीएनजी के मुख्य प्रबंधक परियोजना विनय भारद्वाज ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र में 20 से 25 हजार घरों में सप्लाई बाधित रहेगी। जीवनी मंडी में गेल कर्मी लाइन पर काम करेंगे। इस दौरान ताजगंज से लेकर बरौली अहीर, ईदगाह और मधु नगर तक 50 से अधिक कालोनियों में गैस की सप्लाई नहीं होगी।
उधर, ताजनगरी मदर स्टेशन के अलावा यमुना फिलिंग स्टेशन, झलक किशोरी फिलिंग स्टेशन और मैट्रो फिलिंग स्टेशन भी बंद रहेंगे। इन स्टेशनों की क्षमता प्रतिदिन 25 हजार किलोग्राम सीएनजी सप्लाई की है। करीब 10 हजार से अधिक सीएनजी वाहनों को गैस के लिए सिकंदरा व अन्य क्षेत्रों में निर्भर रहना पड़ेगा। सिकंदरा व अन्य क्षेत्रों में सीएनजी पंप खुले रहेंगे। शहर में 40 हजार से अधिक सीएनजी वाहन हैं।
______________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments