देश के विकास में गैर सरकारी तंत्र की भी बड़ी भूमिका - शरद श्रीवास्तव
आगरा, 26 अप्रैल। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त शरद श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां कहा कि देश के विकास में सरकारी तंत्र के साथ ही गैर सरकारी तंत्र की भी बड़ी भूमिका है। श्रीवास्तव संजय प्लेस स्थित एक होटल में लघु उद्योग भारती के तीसवें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकारें जब गलती करती हैं तो गैरसरकारी संस्थाएं ही उनके कान में उंगली करती हैं कि कहां गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों का आम आदमी तक पहुंचना जरूरी है तभी सही मायनों में देश का विकास संभव है। उद्यमियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे जीएसटी से संबंधित समस्याएं उन्हें लिख कर दें, सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जायेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राजेश गर्ग ने अधिकारियों से कहा कि लघु उद्योग देश का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, उनके गलती करने पर सजा न दें बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं तो वे अधिक तरक्की कर सकेंगे। उन्होंने उद्यमियों का भी आह्वान किया कि वे लघु उद्योग से जुड़े लोगों का परिवार की तरह ख्याल रखें।
संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि उद्योगों के लिए गृहकर और प्रदूषण क्लीयरेंस बड़ी समस्या हैं, लघु उद्योग भारती इनमें राहत दिलाने को प्रयासरत है, शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है।
जिलाध्यक्ष भुवेश अग्रवाल संस्था की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संस्था की सदस्यता में एक साल में सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम को बैंक ऑफ बड़ौदा के विवेक शुक्ला, ध्रुबाशीष भट्टाचार्य, सीए अजय सिंघल व निखिल गुप्ता ने भी संबोधित किया। संचालन नीतेश गुप्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन संजीव ने किया।
_________________________
Post a Comment
0 Comments