भाजपा विधायक धर्मेश और दरोगा के बीच हॉट-टॉक

आगरा, 04 अप्रैल। छावनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ जी एस धर्मेश और थाना सदर के दरोगा के बीच मंगलवार को हॉट टॉक हो गई। विधायक ने अपने साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया तो दरोगा ने गलत काम करने का दबाव बनाने की बात कही।

बताया जा रहा है कि विधायक डा जी एस धर्मेश एक मामले में एक पक्ष की पैरवी के लिए गए थे। मामला लड़कियों से जुड़ा हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा मुकेश कुमार विधायक के सामने प्रोटोकाल का उलंघन करते हुए कुर्सी पर बैठा हुआ है और विधायक खड़े हैं। विधायक द्वारा शिकायत करने पर दरोगा उन्हें न देख पाने की बात कह रहा है। इसके बाद वह विधायक पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहा है। इसके बाद अन्य वीडियो में दरोगा कह रहा है कि पैर छू लो तो सब ठीक है, वरना गलत है। मैं किसी के पैर नहीं छू पाऊंगा। इसके बाद अन्य पुलिस कर्मी उसे वहां से हटा देते हैं। पूरे प्रकरण पर विधायक ने मौके से ही पुलिस कमिश्नर डा प्रीतिंदर सिंह से दरोगा की शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments